जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया

जिलाधिकारी बाँदा, श्रीमती जे.रीभा ने आज प्रातः जिला महिला और पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं जैसे आपातकालीन वार्ड..

जिलाधिकारी ने जिला चिकित्सालयों का औचक निरीक्षण किया

बांदा, जिलाधिकारी बाँदा, श्रीमती जे.रीभा ने आज प्रातः जिला महिला और पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की विभिन्न सुविधाओं जैसे आपातकालीन वार्ड, एनआरसी सेंटर, बच्चा वार्ड, दवा वितरण केंद्र, एक्स-रे, पैथोलॉजी और ब्लड बैंक का गहनता से निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पुरुष और महिला वार्डों में भर्ती मरीजों से उनके उपचार और स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में चर्चा की। उन्होंने मरीजों की समस्याओं को सुनते हुए चिकित्सकों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए। महिला वार्ड में भर्ती आशा के एक्स-रे और उपचार की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने के आदेश दिए, वहीं पुरुष वार्ड में रामदीन और राजाभइया को उनकी स्थिति के अनुसार उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।
आपातकालीन वार्ड में 11 मरीज भर्ती पाए गए। जिलाधिकारी ने चिकित्सा कर्मियों को निर्देश दिया कि मरीजों का समय-समय पर बीपी, बुखार और अन्य संबंधित समस्याओं की जांच कर रिपोर्ट दर्ज की जाए। दवा वितरण केंद्र पर उन्होंने एक्सपायरी दवाओं का विशेष ध्यान रखते हुए समय रहते वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी सेवाओं की गुणवत्ता जांचते हुए, उन्होंने रिपोर्ट की समयबद्धता और दैनिक जांच की संख्या की जानकारी ली। ब्लड बैंक निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी रक्त समूहों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा ताकि किसी आपातकालीन स्थिति में ब्लड की कमी न हो।
महिला चिकित्सालय में उन्होंने प्रसव कक्ष, शल्य कक्ष, पीएनसी वार्ड और औषधि वितरण केंद्र का निरीक्षण किया। प्रसव उपरांत भर्ती महिलाओं से बातचीत करते हुए उन्होंने उनके उपचार की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को सिजेरियन और सामान्य प्रसव के मामलों की नियमित रिपोर्ट देने और नवजात शिशुओं की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने अस्पतालों में साफ-सफाई की बेहतर व्यवस्था और समय पर जांच रिपोर्ट और दवाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने परिवार नियोजन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान सीएमएस पुरुष चिकित्सालय डॉ. एस.डी. त्रिपाठी, सीएमएस महिला चिकित्सालय डॉ. सुनीता सिंह, डॉ. आर.के. गुप्ता, डॉ. हदेश पटेल, डॉ. मोहित और अन्य चिकित्सक तथा पैरामेडिकल स्टाफ उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0