लखनऊ होकर चलने वाली दस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप और डाउन में चलने वाली 10 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाएगा..

लखनऊ होकर चलने वाली दस ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच, यात्रियों को मिलेगी राहत
फाइल फोटो

रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए लखनऊ होकर अप और डाउन में चलने वाली 10 ट्रेनों में अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाएगा। इससे यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक यात्रियों की सुविधा के लिए 19715 जयपुर-गोमती नगर (लखनऊ) एक्सप्रेस में जयपुर से 03 से 31 दिसम्बर तक और 19716 गोमती नगर-जयपुर एक्सप्रेस में 04 दिसम्बर से 01 जनवरी तक शयनयान श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर उप्र में हाई अलर्ट, शासन ने जारी की गाइडलाइन

लखनऊ होकर चलने वाली 19615 उदयपुर-कामाख्या एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 06 से 27 दिसम्बर तक और 19616 कामाख्या-उदयपुर एक्सप्रेस में कामाख्या से 09 से 30 दिसम्बर तक एक थर्ड एसी कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

19601 उदयपुर सिटी-न्यू जलपाईगुड़ी सप्ताहिक एक्सप्रेस में उदयपुर सिटी से 04 व 11 दिसम्बर को तथा 19602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में न्यू जलपाईगुड़ी से 06 व 13 दिसम्बर को एक थर्ड एसी एवं दो द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच अस्थाई तौर पर लगाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें - चलती ट्रेन से कूदी दो महिलाएं, आरपीएफ ने बचाई जान, वीडियो वायरल

इसी तरह से रेलवे प्रशासन लखनऊ होकर चलने वाली 14866 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 31 दिसम्बर तक और 14865 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 दिसम्बर से 01 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच लगाएगा।

14854 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 31 दिसम्बर तक और 14853 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में 02 दिसम्बर से 01 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा। इसके अलावा 14864 जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस में जोधपुर से 01 से 31 दिसम्बर तक और 14863 वाराणसी-जोधपुर एक्सप्रेस में वाराणसी से 02 दिसम्बर से 01 जनवरी तक एक द्वितीय शयनयान श्रेणी का कोच अस्थाई तौर पर लगाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - गोवा के मनोरम जगहों की सैर के लिए शुरू हुई यह स्पेशल ट्रेन, झाँसी से होकर गुजरेगी

हि.स

What's Your Reaction?

like
1
dislike
0
love
1
funny
0
angry
0
sad
0
wow
1