विकृत नवजात ने बढ़ाई भीड़, अतर्रा में अंधविश्वास की चपेट में लोग
अतर्रा कस्बे के दामूगंज मोहल्ले में सोमवार शाम अंधविश्वास का अजीब नजारा देखने को मिला...

बांदा। अतर्रा कस्बे के दामूगंज मोहल्ले में सोमवार शाम अंधविश्वास का अजीब नजारा देखने को मिला। यहां सूअर के विकृत नवजात बच्चे को देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, बच्चे के चेहरे पर नाक की जगह मांस का उभार सूंड जैसी आकृति लिए हुए था, साथ ही उसकी आंखें सामान्य से बड़ी दिख रही थीं। यह देखकर मोहल्ले के लोगों ने उसे गणेश जी का अवतार मान लिया और पूजा-पाठ शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, यह नवजात सोमवार शाम करीब पांच बजे जन्मा था। जन्म की खबर मोहल्ले में फैलते ही बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए। लोग न केवल पूजा-पाठ करने लगे बल्कि भजन-कीर्तन भी शुरू हो गया। कुछ लोगों ने बच्चे की तस्वीरें और वीडियो भी खींचे।
इत्तेफाक की बात यह रही कि जिस संत कुमार बाल्मीकि के घर यह बच्चा पैदा हुआ था, उसी घर में गणेश प्रतिमा की स्थापना भी की गई थी। इस कारण अंधविश्वास और गहरा गया और लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती गई।
हालांकि कुछ ही देर बाद उस विकृत बच्चे की मौत हो गई, लेकिन तब तक यह घटना पूरे मोहल्ले में चर्चा का विषय बन चुकी थी।
What's Your Reaction?






