अभाविप के प्रतिभा संगम में छात्र छात्रा हुए सम्मानित,परिषद करती है छात्रों में चरित्र निर्माणःभानु प्रताप वर्मा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष हाई स्कूल,इंटर मीडिएट कक्षाओं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं...

अभाविप के प्रतिभा संगम में छात्र छात्रा हुए सम्मानित,परिषद करती है छात्रों में चरित्र निर्माणःभानु प्रताप वर्मा
छात्र छात्रा हुए सम्मानित

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रतिवर्ष हाई स्कूल,इंटर मीडिएट कक्षाओं में अच्छे अंक से उत्तीर्ण हुए छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम करती है। इसी क्रम में  जिले के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रतिभा संगम कार्यक्रम रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के सभागार में आयोजित किया।जिसमें नगर के यूपी बोर्ड व सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल व इंटर मिडियेट के छात्र छात्राओं का मुख्य अतिथि विद्यार्थी परिषद के पूर्व कार्यकर्ता रहे वर्तमान में लघु् सूक्ष्म उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार भानु प्रताप वर्मा ने सम्मानित किया।

यह भी पढ़ें - आकाशीय बिजली से अब तक 14 लोग गवां चुके जान

इनमें यूपी बोर्ड में हाईस्कूल के शिवम साहू, आदित्य बुन्देला, संजना गुप्ता इंटरमीडिएट की स्नेहा भरद्वाज, शुभी अवस्थी, प्रतिभा पाल को व सीबीएसई. हाईस्कूल में योगेंद्र सिंह श्रुति नामदेव, आशुतोष सिंह, सीबीएसई. इंटरमीडिएट में निर्झर बाजपेई, प्रशांत सिंह, पीयूष कुमार द्विवेदी, सचिन मिश्रा, अभय राज गुप्ता सहित लगभग 1200 छात्र छात्राओं को सम्मनित किया गया।

यह भी पढ़ें - डोर टू डोर नहीं बल्कि घरों में बैठकर बढ़ाये जा रहे निकाय चुनाव के मतदाता

इस अवसर पर  केंद्रीय राज्य मंत्री भानु प्रताप वर्मा ने कहा कि ज्ञान शील एकता परिषद की विशेषता है ऐसा भाव रखने वाला एक मात्र छात्र संगठन हैं। जो राष्ट्रहित व छात्रहित में कार्य करता है। प्रतिभा संगम कार्यक्रम इसका जीता जागता उदाहरण है। मुख्य वक्ता प्रांत संगठन मंत्री अंशुल विद्यार्थी ने कहा कि आज जब देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है और विद्यार्थी परिषद भी अपने 75वे वर्ष में प्रवेश कर रही है। ऐसे में छात्रों की भूमिका राष्ट्रहित में बढ़ गई और वर्तमान समय में छात्र समस्याओं का समाधान बनने की ओर अग्रसर हो रहा है।

यह भी पढ़ें - अभियान में 1536 आशा कार्यकर्ताओं की 81 हजार घरों में ‘दस्तक’


विशिष्ट अतिथि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि प्रतिभा संगम कार्यक्रम को देखने मात्र से ही यह पता चल रहा है कि परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन हैं। क्योंकि परिषद केवल आंदोलन करने वाला छात्र संगठन नही अपितु राष्ट्रहित में विभिन्न प्रकार के रचनात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से कार्य करने वाला सबसे महत्वपूर्ण संगठन है।अपर कमिश्नर ए.पी.सिंह ने कहा कि मै भी छात्र जीवन में परिषद के संपर्क में रहा हूं,और परिषद की वजह से ही शिक्षण क्षेत्र में आज बहुत परिवर्तन है और हम सभी इसके साक्षी हैं।

कार्यक्रम अध्यक्ष दिनेश दीक्षित ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रान्त उपाध्यक्ष डॉ अखिलेश सिंह ने प्रस्ताव रखा व पल्लवी सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री तरुण बाजपेई, नरैनी विधायक ओममणि वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष संजय सिंह, बलराम द्विवेदी, डॉ अशोक सिंह परिहार, डॉ के.एस. तोमर, डॉ. विज्ञान मिश्रा, दिव्यांशु मिश्रा, डॉ शैलेष सिंह, अमित सेठ भोलू, नीतीश कुमार निगम, दिव्यांश त्रिवेदी,सुभाष त्रिपाठी, स्वतंत्र, राजीव रतन चतुर्वेदी, शिवम द्विवेदी, विनय गुप्ता, गोविंद, योगेंद्र कुमार,आशीष पाण्डेय, सहित बडी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0