तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली सब स्टेशन में एसएसओ पूर्व सैनिक को रौंदा, हुई मौत

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बाइक सवार सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके..

तेज रफ्तार ट्रक ने बिजली सब स्टेशन में एसएसओ पूर्व सैनिक को रौंदा, हुई मौत
फाइल फोटो

बांदा,

राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक से कुचलकर बाइक सवार सेवानिवृत्त फौजी की मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बता दें कि तिंदवारी गांव निवासी राजबहादुर (52) पुत्र बादे प्रसाद बाँदा के बंगालीपुरा में परिवार के साथ रहते थे। सोमवार को देर शाम को बाइक से घर लौट रहा थे।

यह भी पढ़ें - तालाब को खेत बनाने वाले अवैध कब्जादारों पर चला बुलडोजर

बांदा-टांडा नेशनल हाइवे स्थित तिंदवारी थाना क्षेत्र के कुरसेजा चौकी के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद ट्रक छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। खबर पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई।

सरकारी एंबुलेंस की मदद से परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां उपचार से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे अमित ने बताया कि राजबहादुर जारी बिजली सब स्टेशन में एसएसओ के पद पर तैनात थे। वह गांव से वापस लौट रहा था। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। भतीजे का आरोप है कि चौकी पुलिस की लापरवाही से ट्रक चालक फरार हुआ है।

यह भी पढ़ें - ननिहाल में आए युवक की तालाब में डूबने से हुई मौत

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड के छात्र छात्राओं के लिए बांदा से कोटा सीधी ट्रेन चलाने की मांग

What's Your Reaction?

like
0
dislike
1
love
1
funny
0
angry
2
sad
3
wow
2