घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या

जालौन के एट में घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी....

Sep 11, 2021 - 10:00
Sep 11, 2021 - 10:02
 0  2
घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या
पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या

जालौन के एट में घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी। पत्नी जब पति को जगाने पहुंची तो खून से लथपथ शव को देखा। शव देख महिला ने चीखना चिल्लाना शुरु कर दिया।  मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम बुलाकर जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

एट थाना क्षेत्र के ग्राम इगुई कला में घर के बाहर सो रहे पूर्व प्रधान के बेटे रामसेवक (42) को अज्ञात लोग ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। जब सुबह परिजन शौच क्रिया के लिए जगह तो उन्होंने खून में लथपथ शव को देखा तो हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश : दो पक्षों के विवाद में हुई फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना


चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा वहीं मौके पर क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे भी पहुंचे। पिता राम लखन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मामला दर्ज कराया है।

पुलिस का कहना है कि जांच पड़ताल की जा रही है। मामला पुरानी रंजिश का भी हो सकता है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। मृतक के पिता रामलखन पुलिस से रिटायर्ड दरोगा है और मां चंदा रानी पूर्व प्रधान है। वारदात से गावं में तनाव व्याप्त है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ की युवती से कानपुर में दुष्कर्म का प्रयास, चलती कार से फेंका

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 1
Wow Wow 0