दुबई से लाया जा रहा इतने किलो सोना कस्टम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ा, चार गिरफ्तार
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पर रविवार की देर रात को कस्टम विभाग ने चार..
लखनऊ,
चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमौसी) पर रविवार की देर रात को कस्टम विभाग ने चार यात्रियों को हिरासत में लिया है।
इनके पास से कस्टम को तीन किलोग्राम सोना बरामद हुआ है, जिसकी कीमत करीब एक करोड़ 49 लाख रुपये हैं।
यह भी पढ़ें - रेलवे का प्लान हुआ तैयार, 1 अप्रैल से पटरी पर दौड़ सकती है सभी ट्रेनें !
कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि दुबई से लखनऊ पहुंचे चार यात्रियों को कस्टम विभाग ने शक के आधार पर हिरासत में लिया।
पकड़े गए युवक सोने के पेस्ट के रुप में ढालकर एवं अंडरगारमेंट में छूपाकर लाये थे।
बरामद सोने की कीमत तीन किलो ग्राम है, जिसकी अन्तरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ एक करोड़ 49 लाख रुपये हैं।
यह भी पढ़ें - केसीएनआईटी में अनऐडेड स्कूल मैनेजर्स मीट का हुआ भव्य आयोजन
उपायुक्त ने बताया कि पकड़े गए युवकों के पास से बरामद सोने को लेकर दस्तावेज मांगे गए, लेकिन इनके पास कोई सबूत नहीं मिल पाया है।
आशंका है कि यह लोग दुबई से सोने की तस्करी कर रहे हैं। कस्टम विभाग के अधिकारी इस मामले में इन युवकों से पूछताछ कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड एक्ट्रेस दीया मिर्ज़ा करने जा रही है इस बिज़नेसमैंन के साथ दूसरी शादी?
हि.स