भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ
तरौंहा में करवरिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई...

चित्रकूट। तरौंहा में करवरिया परिवार द्वारा आयोजित श्रीमदभागवत कथा की शुरुआत कलश यात्रा के साथ हुई। कलश व श्रीमदभागवत लेकर कन्याएं व महिलाएं मंदाकिनी का जल लेकर कथा स्थल तक पहुंची।
यह भी पढ़े : 60 वर्ष पूर्ण होने पर मनाया स्थापना दिवस
प्रथम दिवस कामदगिरी मंदिर के प्रमुख संत मदनगोपाल दास की मौजूदगी में कथा वाचक आचार्य सिद्धार्थ महराज के नेतृत्व में भव्य कलश यात्रा के साथ आयोजन प्रारंभ हुआ। उन्होने कहा कि तरौंहा मंदकनी के पावन तट पर बस चित्रकूट तीर्थ क्षेत्र का ही अंश है। यहां राम लीला रास लीला का मंचन होता रहा है यहां संत का निवास व विद्वानों की भूमि है। प्रथम दिवस भागवत महा पुराण महात्म की कथा कही गई। इस मौके पर संगीता करवरिया, गोविंद करवरिया, ज्योति करवरिया, प्रशांत करवरिया, सौरभ पयासी, इंद्रदत्त गर्ग, वेदरत्न करवरिया, विष्णु करवरिया आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : चित्रकूट : चोरी की 5 घटनाओं का खुलासा, 12 लाख कीमत के जेवरात बरामद
What's Your Reaction?






