जालौन में आकाशीय बिजली गिरने से चरवाहे की मौत
जिले मे बदले माैसम और बारिश के बीच शुक्रवार को चुर्खी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की...

जालौन। जिले मे बदले माैसम और बारिश के बीच शुक्रवार को चुर्खी थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली गिरने से एक चरवाहे की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक बकरी भी मर गई।
मृतक की पहचान श्याम बाबू (55) के रूप में हुई है, वाे सरसई रोड के पास अपनी बकरियां चराने गया था। तभी अचानक तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिसकी चपेट में आने से यह हादसा हाे गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर चुर्खी थाना पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी माैके पर पहुंचे। शव को कानूनी प्रक्रिया के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से बयान दर्ज किए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मृतक के परिवार को तुरंत आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
हिन्दुस्थान समाचार
What's Your Reaction?






