सेंट जेवियर्स हाई स्कूल बाँदा में मिशन शक्ति 5.0 के तहत शक्ति संवाद कार्यक्रम आयोजित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को शहर...

बांदा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण के लिए संचालित मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत शुक्रवार को शहर के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर मेविस टॉक ने पुलिस अधीक्षक बांदा पलाश बंसल के निर्देशन में किया।
इस अवसर पर मिशन शक्ति टीम ने छात्राओं को गुड टच और बैड टच के बीच का अंतर सरल भाषा और शॉर्ट क्लिप्स के माध्यम से समझाया। साथ ही बाल यौन शोषण, पॉक्सो एक्ट, बाल मजदूरी, चाइल्ड ट्रैफिकिंग और साइबर अपराध जैसे संवेदनशील विषयों पर जानकारी दी गई। छात्राओं को 1098 (चाइल्डलाइन) और 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा) नंबरों की जानकारी देकर बताया गया कि आवश्यकता पड़ने पर वे निडर होकर सहायता प्राप्त करें।
कार्यक्रम में सुश्री टॉक ने छात्राओं से संवाद करते हुए कहा कि यदि वे किसी असामान्य या असहज स्थिति का सामना करें तो निडर होकर अपने माता-पिता, शिक्षकों या नजदीकी पुलिस अधिकारी को बताएं। उन्होंने छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग भी की और उन्हें विभिन्न कैरियर विकल्पों व शासन द्वारा चलाए जा रहे सशक्तीकरण कार्यक्रमों की जानकारी दी। इस दौरान पम्पलेट भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चियों में आत्मविश्वास बढ़ाना, संवेदनशील मुद्दों पर खुलकर चर्चा को प्रोत्साहित करना और एक सुरक्षित एवं सशक्त वातावरण का निर्माण करना रहा। अंत में छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित सभी का मन मोह लिया।
What's Your Reaction?






