सात पंचायत सहायकों को कार्य न करने के कारण पद मुक्त किया जायेगा, एक कार्यमुक्त

जिलाधिकारी के निर्देश के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा काप सर्वे में सात पंचायत सहायकों को कार्य न करने...

Mar 14, 2024 - 09:28
Mar 14, 2024 - 09:47
 0  1
सात पंचायत सहायकों को कार्य न करने के कारण पद मुक्त किया जायेगा, एक कार्यमुक्त

बाँदा, जिलाधिकारी के निर्देश के निर्देश पर जिला पंचायतराज अधिकारी द्वारा काप सर्वे में सात पंचायत सहायकों को कार्य न करने के कारण ग्राम पंचायत के अनुमोदन से पद मुक्त किये जाने की कार्यवाही जारी कर दी गयी है तथा एक पंचायत सहायक ग्राम पंचायत मकरी को कार्यमुक्त किये जाने की कार्यवाही की गयी है।

यह भी पढ़े : बाबू सिंह कुशवाहा की जन अधिकार पार्टी उप्र में 50 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार

जिला पंचायतराज अधिकारी ने कार्यवाही करते हुए बताया है कि विकास खण्ड बबेरू के ग्राम अलिहा में तैनात पंचायत सहायक धनंजय, विकास खण्ड कमासिन के ग्राम मऊ में कार्यरत पंचायत सहायक सुभद्रा पाण्डेय, विकास खण्ड बिसण्डा के ग्राम मुसीवा सानी में तैनात पंचायत सहायक पूर्वी यादव, विकास खण्ड बिसण्डा के ग्राम पवई में कार्यरत पंचायत सहायक प्रीती यादव, विकास खण्ड बिसण्डा के ग्राम अमवा में कार्यरत पंचायत सहायक प्रिया कुशवाहा, विकास खण्ड नरैनी के ग्राम नगवार में कार्यरत शारदा प्रसाद, विकास खण्ड बडोखर खुर्द के ग्राम चटगन के पंचायत सहायक सोनू निषाद को पद मुक्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। इसके साथ ही विकास खण्ड महुआ के ग्राम मकरी में तैनात पंचायत सहायक नीलम को कार्य न करने के कारण ग्राम पंचायत के अनुमोदन से पदमुक्त किये जाने की कार्यवाही जारी कर दी गयी है।

यह भी पढ़े : चित्रकूट : नाबालिक से दुराचार के मामले में आरोपी को 20 साल की कैद

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0