बाँदा केन नदी के मनोरम तट पर बना सेल्फी प्वाइंट, अनेक लोगों ने सेल्फी ली
पूरे देश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर गंगा उत्सव का आयोजन प्रदूषण दूर करने के उद्देश्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला गंगा समिति..

पूरे देश में गंगा एवं उसकी सहायक नदियों पर गंगा उत्सव का आयोजन प्रदूषण दूर करने के उद्देश्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला गंगा समिति बांदा के तत्वाधान में जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।इसी क्रम में बांदा शहर की प्राणदायिनी केन नदी के मनोरम तट पर सेल्फी प्वाइंट चिन्हित किया गया, जिस पर बड़ी संख्या में लोगों ने मोबाइल द्वारा सेल्फी ली।
यह भी पढ़ें - B.Ed. परीक्षा में केसीएनआईटी के छात्रों का दबदबा, विष्णु कुमार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में बने टॉपर
सम आदेश अधिकारी 60 यूपी बटालियन एनसीसी फतेहपुर कर्नल ओपी शर्मा के दिशा निर्देशन में आज आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा के एनसीसी कैडेटों द्वारा कंपनी कमांडर मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में बांदा जनपद की जीवनदायिनी केन नदी के पावन तट पर स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें साफ सफाई एनसीसी कैडेटों द्वारा की गई।
तत्पश्चात कंपनी कमांडर मेजर मिथिलेश कुमार पांडे द्वारा कैडेटों को शपथ दिलाई गई कि हमको अपने जल स्रोतों नदियों तालाबों को आदि को स्वच्छ एवं संरक्षित रखना है।इसके लिए जन जागरण करना है। कार्यक्रम का उद्देश्य आम जनमानस को नदियों तालाबों कुआं व अन्य जल स्रोतों को गंदगी से बचाने हेतु एवं संरक्षित रखने हेतु जागृत करना है।
यह भी पढ़ें - पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर की गाड़ी की तलाशी लेने पर राजभर भडके कहा-योगी जी के इशारे पर तलाशी
इस अवसर पर चीफ ऑफिसर मंगल प्रसाद, सीनियर अंडर ऑफिसर अभिषेक सिंह, अंडर ऑफिसर लवलेश कुमार, सार्जेंट रचित गिरी सार्जेंट निखिल द्विवेदी, सार्जेंट अनामिका गुप्ता, कैडेट सपना सिंह, अनीशा, मानसी धुरिया कनिष्का, कुलदीप, विद्यासागर अंकित यादव सहित लगभग 65 एनसीसी कैडेटों ने भाग लिया।
इस अवसर पर प्रभागीय वनाधिकारी बांदा संजय अग्रवाल ,जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, वन विभाग के कर्मचारियों विद्यालय के छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट एवं शहर के खिलाड़ियों ने सेल्फी ली और गंगा एवं उसकी सहायक नदियों को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया।
यह भी पढ़ें - बॉलीवुड हस्तियों ने शाहरुख़ खान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई
What's Your Reaction?






