अस्पताल में खामियां देख बिफरे C.M.O अधीक्षक को लगाई फटकार

मामला चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का है जहां आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने अस्पताल..

May 5, 2022 - 05:42
May 5, 2022 - 05:43
 0  1
अस्पताल में खामियां देख बिफरे C.M.O अधीक्षक को लगाई फटकार

मामला चित्रकूट के रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र का है जहां आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेश द्विवेदी ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया जिसमें निरीक्षण के दौरान अस्पताल में बहुत सी कमियां पई गई जिसे देखते ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी का पारा गरम हो परिसर में चारो तरफ गंदगी का अंबार लगा हुआ था तथा मरीज गंदे बेड में पड़े थे बेड सीट तक नहीं बदली गई थी और तो और सबसे ज्यादा खराब स्थित तो जच्चा बच्चा महिला वार्ड की थी जिसको देख तिलमिलाए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक शेखर वैश्य सहित अन्य स्टाफ के डाक्टरों को जमकर खरी खोटी सुनाते हुए जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को सुधारने की हिदायत दी।सीएमओ ने कहा कि अगली बार यदि कुछ कमियां मिलती हैं टो में तत्काल कार्यवाही करूंगा।

यह भी पढ़ें - बढ़ती महंगाई के विरोध का नायाब तरीका, आप कार्यकर्ता ई-रिक्शा में ले गए बारात

वहीं रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र में चर्चित मामले में सैकड़ों आशाओं को घटिया समग्री दिए जाने के नाम पर 2 - 2हजार रूपए की अवैध वसूली करने व संविदा में कार्य करने वाले डाक्टरों व स्टाफ नरशो से सालाना अप्रेजल कर्यदेखते हुए रिनीवल के नाम पर एक एक हजार रुपए की वसूली किए जाने के मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी भूपेंद्र द्विवेदी ने बुन्देलखण्ड न्यूज से वार्ता करते हुए बताया कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए टीम गठित कर जांच कराई जा रही हैं।

आपको बताते चले रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र कभी प्रदेश में अव्वल दर्जे में हमेशा कई प्रमाण पत्र अर्जित कर चुका है प्रदेश सरकार द्वारा इस अस्पताल के डाक्टर शैलेंद्र सिंह को उनके कुशल कार्य को देखते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया है किन्तु कुछ महीनों से डाक्टरों कि गुटबाजी के चलते रामनगर सामुदायिक स्वस्थ्य केंद्र के कुशल अधीक्षक डाक्टर शैलेंद्र सिंह को कुत्राचित करके हटबा दिया गया है जिसके चलते क्षेत्र कि जनता में काफी रोष व्याप्त है।अधिकांश मरीज भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में आने के बाद बेहतर इलाज व डाक्टरों के न मिलने से प्राईवेट अस्पतालों की तरफ रुख करते नजर आते हैं। कई मरीजों ने बताया कि यहां डाक्टरों कि मनमानी इस कदर हावी है कि कोई इलाज करने को तैयार नहीं हैं।

यह भी पढ़ें - लूट की घटना का चित्रकूट पुलिस ने 2 घण्टे में किया खुलासा, 4 लुटेरे गिरफ्तार

यह भी पढ़ें - बुंदेलखंड एक्सप्रेस 16 मई से एलएचबी रैक से चलेगी, बढेगी स्पीड, जाने क्या है एलएचबी रैक

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2