बढ़ती महंगाई के विरोध का नायाब तरीका, आप कार्यकर्ता ई-रिक्शा में ले गए बारात
ग्राम पंचायत देहरूछ माफी, ब्लॉक पहाड़ी,चित्रकूट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने वर्तमान भाजपा की मोदी-योगी सरकार..
ग्राम पंचायत देहरूछ माफी, ब्लॉक पहाड़ी,चित्रकूट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता ने वर्तमान भाजपा की मोदी-योगी सरकार कि महंगाई [डीजल-पेट्रोल] के विरोध का नायाब तरीका निकाला जिसमें कार्यकर्ता (दूल्हा) अपनी बारात ई रिक्शा से ले जाने का निर्णय लिया जिसमें परिवार, रिश्तेदार व ससुराल पक्ष से काफी दबाव आया किंतु दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा और बताया कि यह वर्तमान सरकार के महंगाई का विरोध भी है और हमारी दिल्ली सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय केजरीवाल द्वारा पर्यावरण बचाओ अभियान में एक छोटा सा योगदान भी है।
जिसमे केजरीवाल सरकार अनेक सुधार व ई बसों के संचालन कर रही है उससे सीख लेते हुए देश की जनता को प्रदूषण के खिलाफ अपना योगदान देना चाहिए, कार्यकर्ता( दुल्हा ) महेंद्र मोहन सिंह पुत्र अशोक सिंह ने अपनी बारात से वातावरण को प्रदूषण मुक्त रखने में एक छोटी सी (पहल) शुरुआत की, जिसमें आम आदमी पार्टी के जिला महासचिव सुशील सिंह पटेल, प्रवक्ता आरबी सिंह, कैलाश सिंह पटेल, कुबेर पाल,सुरेश सिंह,दीलीप सिंह आदि लोगों की अगुवाई में यह बारात देहुरुछ माफी से पटेल तिराहे पर अपने पूर्वज सरदार वल्लभ भाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर ग्राम पंचायत छिपनी बरवारा के लिए 15 ई रिक्शा के साथ निकली। जिसमें साथी बाराती रहे जयचंद्र सिंह, सोनू सिंह, गुड्डू सिंह, अंश सिंह, सौरभ सिंह,महेंद्र सिंह, अंबिका सिंह, भागवत सिंह, संतोष सिंह, निहाल सिंह, छोटू रैकवार, श्रवण पाल, कमल विश्वकर्मा, श्रवण विश्वकर्मा, गोपाल,रज्जन रैकवार,राम आदि लोग शामिल रहे।
यह भी पढ़ें - लूट की घटना का चित्रकूट पुलिस ने 2 घण्टे में किया खुलासा, 4 लुटेरे गिरफ्तार
यह भी पढ़ें - बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने पकड़ ली बीजेपी नेताओं की ओवरलोड गाड़ियां, मचा हंगामा
यह भी पढ़ें - खत्म होने वाली है इंतजार की घड़ियां, चित्रकूट एयरपोर्ट का रनवे तैयार, अब उड़ान का इंतजार