स्काउट-गाइड प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर का हुआ समापन

भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज कर्वी में चलाये जा रहे...

स्काउट-गाइड प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर का हुआ समापन

विषम परिस्थितियों से निपटने को सिखाया गया पाठ

चित्रकूट। भारत स्काउट और गाइड जिला संस्था के तत्वावधान में श्री गंगा प्रसाद जनसेवा इंटर कालेज कर्वी में चलाये जा रहे जनपद स्तरीय स्काउट गाइड के प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान  प्रशिक्षण एवं जाँच शिविर का शुक्रवार को समापन हुआ। पांच दिनों में स्काउट गाइड को स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सिद्धांत, प्रार्थना, झंडा गीत, तथा विभिन्न प्रकार के झंडे और प्राथमिक चिकित्सा, दिशा ज्ञान, अनुमान लगाना, कंपास, गांठ बंधन, मार्च पास्ट, सेल्यूट, बाया हाथ मिलाना, फ्रीविंग, पाक विद्या में बिना बर्तन का भोजन पकाना आदि के अतिरिक्त व्यवस्थित जीवन जीने की कला, अनुसासन व स्वच्छता के साथ सत्य मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। प्रथम बार सम्मिलित होने वाले स्काउट गाइड का विधिविधान से दीक्षा संस्कार भी किया गया। 

जांच शिविर में प्रधानाचार्य सीताराम सिंह, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त शिवप्रताप सिंह, जिला सचिव सुरेश प्रसाद सहित मइयादीन पटेल, मोहनलाल दीन, प्रेमचंद, राजेश कुमार सिंह, अर्चना यादव, शैलेंद्र सिंह, रामराज सिंह, सुशील सिंह, अनिल कुमार सिंह, दिनेश सिंह, हरिहरनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0