ई-रिक्शा से टकराकर स्कूटी सवार लड़की की दर्दनाक मौत
तेज रफ्तार स्कूटी से अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी में सवार एक लड़की गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई..
बाँदा में तेज रफ्तार स्कूटी से अज्ञात ई रिक्शा की टक्कर हो गई। जिससे स्कूटी में सवार एक लड़की गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन रोड से सिविल लाइन क्षेत्र की ओर जाने वाले ओवर ब्रिज में होटल अतिथि के ठीक सामने हुई।
यह भी पढ़ें - सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी बोले - दंगल प्रतियोगिता के आयोजन से क्षेत्रीय पहलवानों को मिलेगी प्रेरणा
इस संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि बाकरगंज निवासी अनामिका (17) पुत्री गरीब चंद अपने ममेरे भाई नीलू पुत्र बाबू राजपूत निवासी गल्ला मंडी व नीरज पुत्र गजराज निवासी गल्ला मंडी के साथ स्कूटी में बैठकर जा रही थी।
तभी ओवरब्रिज में होटल अतिथि के ठीक सामने एक अज्ञात ई रिक्शा से स्कूटी टकरा गई। जिससे स्कूटी में सवार अनामिका गिर गई और उसके सिर पर गंभीर चोट आई। घटना के तुरंत बाद ममेरे भाई नीलू अपने साथी के साथ अनामिका को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। इस घटना से मृतका की मां का रो रो कर बुरा हाल है।
यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने का वादा निभायें, क्रांति दल ने की मांग
यह भी पढ़ें - नवाचार उपलब्धियों पर जारी अटल रैंकिंग में इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा ने बनाया स्थान