बाँदा : बालू माफियाओं ने आप नेता को इस वजह से दी जान से मारने की धमकी

आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले हैं ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है..

Jun 23, 2022 - 07:42
Jun 23, 2022 - 07:43
 0  2
बाँदा : बालू माफियाओं ने आप नेता को इस वजह से दी जान से मारने की धमकी
फाइल फोटो

आम आदमी पार्टी के नेता पुष्पेंद्र सिंह चुनाले हैं ने पुलिस अधीक्षक  से मिलकर जान माल की सुरक्षा की मांग की है। उसके मुताबिक खनन माफिया व उनके गुर्गों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है। 

यह भी पढ़ें - धर्मनगरी चित्रकूट में बाप बेटी का रिश्ता हुआ शर्मशार

इस बारे में पुष्पेंद्र सिंह चुनाले ने बताया कि मैंने 6 मई 2022 को जसपुरा क्षेत्र के गलौली यमुना नदी पर हो रहे अवैध खनन व सीमांकन कराने की शिकायत आयुक्त व जिला अधिकारी से की थी। इस पर जिलाधिकारी बांदा ने खदान के निजी भूस्वामी पर 45 लाख से ज्यादा का जुर्माना लगाया है। इस बात से बौखलाए खदान संचालक व उनके गुर्गाे द्वारा मुझे जान से मारने की धमकी दी जा रही है।

इस बात की जानकारी मुझे क्षेत्रवासियों व गांव चंदवारा के लोगों ने फोन द्वारा दी है। साथ ही एक खदान संचालक धर्मेंद्र सिंह उर्फ पप्पू परिहार के पुत्र द्वारा मुझे सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट में ऊल जलूल शब्द लिखें गए व धमकी दी गई । जिससे मेरा परिवार दहशत में है। मैं एक राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हूं मुझे जनता की समस्याओं की जानकारी व हल कराने के कारण अधिकतर अपने गांव चंदवारा में रहना पड़ता है इसलिए मेरी व मेरे परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाये।

यह भी पढ़ें - जल्द होगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ, अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण

यह भी पढ़ें - यात्रीगण ध्यान दें : जुलाई में बाँदा कानपुर रूट पर चित्रकूट एक्सप्रेस, गरीबरथ सहित यह ट्रेनें निरस्त

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 2
Sad Sad 2
Wow Wow 2