ललितपुर में एनएच-44 पर सागर से दिल्ली जा रही बस पलटी, 12 से अधिक लोग घायल

ललितपुर में रविवार की रात एनएच-44 पर सागर से दिल्ली जा रही  बस पलट गई। जिसके चलते 12 से अधिक लोग घायल...

Nov 14, 2022 - 01:42
Nov 14, 2022 - 02:06
 0  8
ललितपुर में एनएच-44 पर सागर से दिल्ली जा रही  बस पलटी, 12 से अधिक लोग घायल

ललितपुर में रविवार की रात एनएच-44 पर सागर से दिल्ली जा रही  बस पलट गई। जिसके चलते 12 से अधिक लोग घायल हो गए । जिनमें तीन को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है । वहीं अन्य घायल को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।  

यह भी पढ़ें - बिहार की तर्ज में यूपी में भी शराबबंदी की मांग को लेकर जदयू की महिला प्रदेश अध्यक्ष ने शुरू की मुहिम

रविवार की रात 9 बजे के दरम्यान सागर से दिल्ली जा रही बस क्रमांक यूपी 78 एफटी 3709 जब एनएच-44 पर स्थित लखनपुरा के निकट पहुंची ही थी, कि तभी गाय सडक़ पर आ गई, गाय को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई, जिसके चलते उसमें सवार 50 से अधिक यात्रियों में कोहराम मच गया।

यह भी पढ़ें - निकाय चुनावः आया राम गया राम को टिकट वितरण में तरजीह नहीं दी जाएगी

यात्रियों की चीख-पुकार सुन आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और हाईवे एम्बुलेंस व 108 एम्बुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और घायलों को उपचार के जिला अस्पताल भेजा गया,  जिला अस्पताल लाए गए घायलों के नाम करन पुत्र मनी (30) निवासी ग्राम मारपानी जिला सागर, मनोज पटेल पुत्र दल सिंह (32) निवासी ग्राम छपरा जिला सागर, हरिकिशन पटेल पुत्र सुखलाल (52) निवासी ग्राम छपरा ग्राम सागर, मो. आसिफ (55), सुमेला पुत्री आसिफ (21) निवासी जिला छतरपुर मध्य प्रदेश, जुबेर पुत्र कलामुद्दीन (22) मुजफ्फरपुर बिहार प्रदेश,

यह भी पढ़ें - उप्र डिफेंस कॉरिडोर : भारत डायनामिक्स मिसाइल व डेल्टा सेना की बंदूकों के लिए कारतूस बनाएगी

सूरज सिंह पुत्र प्रवीण कुमार (20) निवासी सीतामणि बिहार , राघव पुत्र कौशलेन्द्र (22) निवासी दिल्ली, धर्मेन्द्र पुत्र दयाराम (25) बांदरी जिला सागर, कमलेश पुत्र दलीप (35) निवासी पाली जिला सागर घायल बताए गए हैं, पुलिस चौकी इंचार्ज बांसी सुजीत मिश्रा ने बताया बस दुर्घटना में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है ।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0