सदर विधायक ने दी एक और सौगात: अवस्थी पार्क में 33 लाख की लागत से बनेगा योग केंद्र
मंडल मुख्यालय में स्थित अवस्थी पार्क में कई वर्षों से योग करने वाले लोग खुले में बैठकर योग करते हैं। बारिश और सर्दी के मौसम में इन्हें तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है...
बांदा,
मंडल मुख्यालय में स्थित अवस्थी पार्क पार्क में कई वर्षों से योग करने वाले लोग खुले में बैठकर योग करते हैं। बारिश और सर्दी के मौसम में इन्हें तमाम मुसीबतों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इन्हें इन समस्याओं से निजात मिलने वाली है, क्योंकि सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने यहां एक योग केंद्र का निर्माण करने के लिए हरी झंडी दे दी है। इस योग केंद्र के निर्माण में 33 लाख रुपए की लागत आएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सदर विधायक के प्रतिनिधि रजत सेठ ने बताया कि इस निर्माण बुंदेलखंड विकास निधि (जिलांश ) से होगा। इसके निर्माण में लगभग 33 लाख की लागत आएगी। इसकी डिजाइन तैयार हो गई है। अब केवल टेंडर की प्रक्रिया होनी है। इस प्रक्रिया के बाद योग केंद्र का निर्माण शुरू हो जाएगा। इस योग केंद्र के बन जाने से यहां प्रतिदिन योग करने वाले व्यक्तियों को बारिश और सर्दी से किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।
यह भी पढ़े:महोबा को नए साल में बड़ी सौगातः 200 बेड का अस्पताल व ट्रामा सेंटर बनेगा