सदर विधायक युवराज सिंह ने अंत्योदय कार्ड धारकों को बांटे गोल्डन कार्ड, साथ ही किया भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ
कलक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण गंभीर बीमार से जूझ रहे जरूरतमंद लोग इलाज महंगे व अच्छेे अस्पतालों..
जनपद के अंत्योदय कार्ड धारकों को सोमवार को सदर विधायक युवराज सिंह और डीएम ने गोल्डन कार्ड वितरित किया।
कलक्ट्रेट सभागार में सदर विधायक ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण गंभीर बीमार से जूझ रहे जरूरतमंद लोग इलाज महंगे व अच्छेे अस्पतालों में नहीं करा पाते थे। इस योजना से पांच लाख तक का मुफ्त इलाज देश के अच्छे अस्पताल में करा सकते हैं। डीएम डॉ.ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने कहा अंत्योदय राशन कार्ड धारकों को अभियान में शामिल कर आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं।
यह भी पढ़ें - हमीरपुर/महोबा के पूर्व सांसद राजनारायण बुधौलिया का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक
सीएमओ डॉ.एके रावत ने कहा वर्ष 2011 की सामाजिक आर्थिक जनगणना के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी परिवारों की संख्या जनपद में 86 हजार 167 थी। वहीं अब इसमें 35835 अंत्योदय कार्डधारक परिवारों को और सम्मिलित किया गया है।
कुल लाभार्थी परिवार एक लाख 22 हजार हो गए हैं। कहा पात्र व्यक्ति टोल फ्री नंबर 1800-1800-4444 पर भी कॉल कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ.पीके सिंह, सीएमएस डॉ.विनय प्रकाश व लाभार्थी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें - वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए लखनऊ के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन
तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का शुभारम्भ
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 4.5 वर्ष पूर्ण होने तथा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं उपलब्धियों से संबंधित तीन दिवसीय भव्य प्रदर्शनी का आयोजन जनपद मुख्यालय में चौरा देवी मंदिर के पास स्थित ग्राउंड में किया गया है।
जिसका शुभारम्भ सदर विधायक युवराज सिंह एवं जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ज्ञात हो कि यह प्रदर्शनी 11, 12 व 13अक्टूबर को आयोजित होगी तथा केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का इसके माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा।
यह भी पढ़ें - उत्तर प्रदेश में फिल्में बनने से मुम्बई का टिकट हुआ आसा