सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जनचौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं

आज सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने ग्राम इटरा मिलौली, उमरेहडा, मकरी , नाई, घूरी आदि ग्रामों का दौरा कर विकास कार्याे का निरीक्षण..

Sep 6, 2021 - 09:26
Sep 6, 2021 - 09:27
 0  1
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने जनचौपाल लगाकर सुनी जनसमस्याएं
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी (Sadar MLA Prakash Dwivedi)

आज सदर विधायक  प्रकाश द्विवेदी ने ग्राम इटरा मिलौली, उमरेहडा, मकरी , नाई, घूरी आदि ग्रामों का दौरा कर विकास कार्याे का निरीक्षण किया एवं जनचौपाल लगाकर जनता की समस्याओं को सुन कर तत्काल सम्बन्धित अधिकारी को निराकरण करने के आदेश दिये तथा किसानों की समस्याओं को देखते हुये ग्राम मकरी, नाई, इटरा, उमरेहडा मे ट्यूबवेल लगवाने का आश्वासन दिया तथा विद्युत सम्बन्धी समस्याओं का जल्द ही निराकरण करने का अश्वासन दिया ।

सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी (Sadar MLA Prakash Dwivedi)

इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख विसण्डा शम्भूदयाल कोटार्य, मण्डल अध्यक्ष विसण्डा रंजीत सिंह, जिला मत्री राजर्षि शुक्ला, अनिल गोयल, विष्णु सिंह सेंगर, लवकुश सिंह, ब्रजभूषण पाण्डेय, आशीष सिंह, पीयूष तिवारी, कुलदीप शिवहरे एवं विधायक प्रतिनिधि (गामीण) शैलेन्द्र सिंह शैलू आदि समस्त पदाधिकारी, कार्यकता तथा ग्रामवासी उपस्थित रहें।

यह भी पढ़ें - युवाओं के जज्बे से बढ़ रहा टीकाकरण का ग्राफ, अब तक 3.20 लाख युवाओं ने लगवाया टीका

यह भी पढ़ें -  बाँदा : रेलवे पुल से गिरकर युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1