बांदा में एसपी ने कहा- अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने नही खुलेगी

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सोमवार को शहर में कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया और कोरोना को..

May 10, 2021 - 09:06
May 10, 2021 - 09:11
 0  4
बांदा में एसपी ने कहा- अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने नही खुलेगी
बाँदा पुलिस

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने सोमवार को शहर में कोरोना कर्फ्यू का जायजा लिया और कोरोना को सक्रिय बनाने के लिए प्रभारी निरीक्षक समस्त सहित समस्त चैकी प्रभारियों को निर्देशित किया।

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि कोरोना महामारी के चलते कोरोना कर्फ्यू लगाया गया है। जनपद में 17 मई तक यह कोरोना  प्रभावी है इस अवधि के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छूट है शेष अन्य सभी प्रकार की दुकान एवं प्रतिष्ठान बंद रहेंगे।

यह भी पढ़ें - आयुर्वेदक चिकित्सक ने दिए रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के टिप्स

बाँदा पुलिस

जनपद में भ्रम की स्थिति उत्पन्न है कि आवश्यक वस्तुओं की दुकानें प्रातः 6 से 11 तक खुलेगी जबकि ऐसा निर्धारित नहीं है. स्थिति को स्पष्ट करते हुए पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक सहित समस्त चैकी इंचार्जो को बताया कि सिर्फ आवश्यक दवा, सर्जिकल की दुकान, सब्जी तथा फल ,किराना तथा दूध की दुकानें खुली रहेंगी शेष अनावश्यक वस्तुओं की दुकाने बंद रहेंगी।इस संबंध में पुलिस अधीक्षक ने समस्त चैकी प्रभारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें - वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने वालों ने कोरोना को दी मात

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 3
Love Love 2
Funny Funny 1
Angry Angry 0
Sad Sad 2
Wow Wow 0