एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं

एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न हुई...

Jul 20, 2024 - 00:51
Jul 20, 2024 - 00:53
 0  2
एसपी ने अधिकारी-कर्मचारियों की सुनी समस्याएं

कहा कि कांवड यात्रा की व्यवस्था में न हो चूक

मासिक अपराध गोष्ठी में की समीक्षा

चित्रकूट। एसपी अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में पुलिस कार्यालय स्थित राघव प्रेक्षागार में मासिक अपराध गोष्ठी संपन्न हुई। सर्वप्रथम सैनिक सम्मेलन कर अधिकारी, कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गई। निस्तारण के लिए संबंधित को दिशा निर्देश दिये गये। थाना, चौकी, शाखा प्रभारियों के कार्यों का मूल्यांकन किया गया।

एसपी ने थाना, चौकी प्रभारियों को निर्देश दिए कि श्रावण मास में कांवडियों के निकलने वाले मार्ग में सुरक्षा, व्यवस्थापन, नदी घाट, तालाब, शिवालयों का थानावार विवरण तैयार करें। पुराने लम्बित मुकदमों सहित वर्ष 2024 में पंजीकृत मुकदमों की गुणवत्तापूर्ण विवेचना के साथ शीघ्र निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि बंदशुदा हिस्ट्रीशीट में अब तक मृतक हिस्ट्रीशीटर का अतिशीघ्र सत्यापन कर खाका नष्ट करायें। अवैध खनन और परिवहन में सम्बन्धित विभाग से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही करें। ऑपरेशन कन्विक्शन एवं ऑपरेशन त्रिनेत्र के अन्तर्गत की जा रही कार्यवाही में प्रगति लाते हुए कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश दिए। गोष्ठी में एएसपी चक्रपाणि त्रिपाठी, सीओ राजापुर निष्ठा उपाध्याय, सीओ सिटी राजकमल, सीओ मऊ जयकरन सिंह, वाचक एसपी परितोष दीक्षित, प्रभारी सोशल मीडिया साइबर सेल निशिकान्त राय, प्रतिसार निरीक्षक शिवनारायण आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0