टूटे नाला का एसडीएम ने किया निरीक्षण

राष्ट्रीय राजमार्ग 731 ए व 731 एजी में टूटे नाले का एसडीएम ने निरीक्षण किया...

Jul 6, 2024 - 00:19
Jul 6, 2024 - 00:23
 0  1
टूटे नाला का एसडीएम ने किया निरीक्षण

गुणवत्ताविहीन मिला नाला, डीएम को सौपेंगें जांच रिपोर्ट

राजापुर (चित्रकूट)। राष्ट्रीय राजमार्ग 731 ए व 731 एजी में टूटे नाले का एसडीएम ने निरीक्षण किया। गुणवत्ताविहीन कार्य देखकर ठेकेदार के विरुद्ध डीएम को रिपोर्ट प्रेषित करने की बात कही हैं।

यह भी पढ़े : पुष्य नक्षत्र में 07 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

ज्ञात हो कि राजापुर कस्बे में 731ए व 731 एजी में लगभग 10 माह से कार्य चल रहा है। जिसमे कर्वी बाईपास से लेकर बोड़ीपोखरी तक 18 किमी लोक निर्माण विभाग प्रयागराज ने स्वीकृत कर ठेकेदारों के माध्यम से निर्माण कार्य शुरू कराया। जिसमे राजापुर कस्बे के व्यापारियों सहित अनेकों सामाजिक संगठनों के लोगो ने गुणवत्ताविहीन नालों व सड़क पर आपत्ति दर्ज कराई थी। जिस पर तत्कालीन जिलाधिकारी ने 26 दिसम्बर 2023 को टीम के साथ औचक निरीक्षण करते हुए ठेकेदारों को निर्देशित किया था कि सड़क व नाले का कार्य मानक के अनुरूप किया जाए, लेकिन ठेकेदार ने कोई ध्यान नहीं दिया।

यह भी पढ़े : कोई बाबा यह नहीं कहता कि मेरी चरणरज ले लो : बेबीरानी मौर्या

एक माह पहले एडीएम उमेशचन्द्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद चौरसिया, एसडीएम प्रमोद कुमार झा ने जल निकासी एवं आधे अधूरे नालों को मानक अनुसार बनाने के निर्देश ठेकेदार को दिए। बावजूद इसके ठेकेदार मनमानी पर आमादा रहा। परिणाम यह हुआ पहली ही बारिश में नाला धंस गया। टूटे नाले की जांच शुक्रवार को एसडीएम प्रमोद झा ने किया है। उन्होंने कहा कि कई बार ठेकेदार को लिखित व मौखिक आदेश दिए गए थे। गुणवत्ताविहीन नाला निर्माण की रिपोर्ट डीएम को प्रेषित कर कार्यवाही कराई जाएगी।

यह भी पढ़े : पांच दिन भारी वर्षा के आसार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0