पुष्य नक्षत्र में 07 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

महानगर में गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर से 07 जुलाई को शाम पांच बजे से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा...

Jul 6, 2024 - 00:05
Jul 6, 2024 - 00:09
 0  7
पुष्य नक्षत्र में 07 जुलाई को निकलेगी भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा

रथयात्रा में आमंत्रण को समिति बाजारों में श्रद्धालुओं को देगी पीले चावल

झांसी। महानगर में गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी के मंदिर से 07 जुलाई को शाम पांच बजे से भगवान जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा महानगर में भ्रमण को निकलेंगी। जिसकी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रथयात्रा में आमंत्रण को समिति बाजारों में श्रद्धालुओं को 06 जुलाई को पीले चावल वितरित करेगी।

यह भी पढ़े : कोई बाबा यह नहीं कहता कि मेरी चरणरज ले लो : बेबीरानी मौर्या

श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी मंदिर सेवा समिति के अध्यक्ष संजय नौराई व समाज सेवक पंडित पीयूष रावत व मनमोहन गेडा ने एक पत्रकार वार्ता में बताया कि ब्रह्म पुराण,नारद पुराण, स्कंद पुराण आदि धर्मग्रंथों में भगवान जगन्नाथ जी की महिमा व भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा का वर्णन है। रथयात्रा में श्रद्धा भक्ति भाव से शामिल होने पर सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

उन्होंने कहा कि गोला कुआं स्थित जगन्नाथ जी का मंदिर 184 वर्ष पुराना है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आषाढ़ शुक्ल पक्ष की द्वितीया रविवार को मंदिर से भव्य रथयात्रा निकलेंगी। दोपहर में भगवान को छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। भव्य फूल बंगला सजाया जायेगा। शाम पांच बजे महाआरती होगी। जगन्नाथ जी की रथ यात्रा में विशेष रूप से इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा संकीर्तन किया जाएगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र रहेगा।

यह भी पढ़े : कूनो में उछल-कूद करते दिखे गामिनी के शावक, केंद्रीय वन मंत्री ने शेयर किया वीडियो

रथयात्रा गंधीगर का टपरा, सराफा बाजार, मानिक चौक, सुभाष गंज, बड़ा बाजार, कोतवाली की ढाल आदि प्रमुख बाजारों से होकर वापस मंदिर पहुंचेगी। रथयात्रा में भगवान जगन्नाथ जी का रथ श्रद्धालु रस्सियों से पकड़ कर खींचेगे। रथयात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत होगा।

यह भी पढ़े : पांच दिन भारी वर्षा के आसार

इस दौरान महेंद्र भंडारी, दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष पुरुषोत्तम स्वामी व महामंत्री विनोद अवस्थी, उपाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, संजीव तिवारी, प्रदीप गुप्ता, गोकुल दुबे, मुकेश अग्रवाल, आलोक चतुर्वेदी, राजीव तिवारी सत्येंद्र पुरी गोस्वामी, मुकेश सोनी, पवन गुप्ता, अतुल मिश्रा, ध्रुव नौराई, अमन नौराई, आदित्य गुप्ता, कृष्णा मल्होत्रा, जितेन बजाज, गौरव सेठ, अनिमेश दुबे, विनोद आदि मौजूद रहे। शिवा नौराई ने आभार व्यक्त किया।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0