3 दिन और झेलनी पड़ेगी उमस भरी गर्मी, 5 जून से पहले राहत के आसार नहीं

मौसम फिर बेरूखी दिखाता जा रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आर्द्रता के कारण उमस भी काफी बढ़ गयी है..

3 दिन और झेलनी पड़ेगी उमस भरी गर्मी, 5 जून से पहले राहत के आसार नहीं
फाइल फोटो

लखनऊ,

मौसम फिर बेरूखी दिखाता जा रहा है। तापमान में बढ़ोत्तरी के साथ ही आर्द्रता के कारण उमस भी काफी बढ़ गयी है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार पांच जून तक बारिश होने की संभावना भी नहीं दिख रही। इस कारण तापमान में गिरावट के कोई आसार नहीं हैं। गुरुवार को भी सुबह 11 बजे ही झांसी का तापमान 36.4 डिग्री तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें - ट्रक की टक्कर से चालक समेत ट्रैक्टर पुल से नीचे गिरा, मौत

मौसम विभाग के अनुसार आंधी की संभावनाएं तो बन रही हैं लेकिन पांच जून तक अभी बारिश की कोई संभावना नहीं दिखती। इस कारण मौसम और शुष्क होगा। अभी आर्द्रता कई जगहों पर ज्यादा है। इस कारण उमस भरी गर्मी दिख रही है लेकिन आगे शुष्क होता जाएगा।

गुरुवार को सुबह ग्यारह बजे तक प्रयागराज का तापमान 35.6 डिग्री सेल्सियस, बहराइच का 31.2, बरेली का 31.6, फुर्सतगंज का 33.6, गोरखपुर का 32.2, झांसी का 36.4, लखनऊ का 32, मेरठ का 33.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। वहीं आर्द्रता प्रयागराज का 46 प्रतिशत, बहराइच का 71 प्रतिशत, बरेली का 31.6 प्रतिशत, फुर्सतगंज का 52 प्रतिशत, गोरखपुर का 63 प्रतिशत, झांसी का 29 प्रतिश, लखनऊ का 66 प्रतिशत और मेरठ की आर्द्रता 44 प्रतिशत बनी हुई है।

यह भी पढ़ें - ग्वालियर से प्रयागराज समर स्पेशल ट्रेन बुंदेलखंड के महोबा, बाँदा, चित्रकूट से होकर गुजरेगी

यह भी पढ़ें - गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का 44 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा, दिसंबर 2022 तक दौड़ेंगे वाहन

हि.स

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
2
wow
2