सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर को लेकर, अखिलेश यादव ने उठाया बडा सवाल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है.....

Sep 24, 2022 - 06:33
Sep 24, 2022 - 06:53
 0  3
सीएम योगी आदित्यनाथ के मंदिर को लेकर, अखिलेश यादव ने उठाया बडा सवाल

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जनपद में सीएम योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया गया है। इस मंदिर में रोज सुबह-शाम आरती और भजन होते हैं। इस मंदिर को सीएम योगी के एक समर्थक प्रभाकर मौर्य द्वारा बनवाकर तैयार किया गया है। लेकिन सीएम योगी के मंदिर में रोज सुबह-शाम होने वाली आरती विपक्ष  रास नहीं आ रही है। समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा उठाये गए सवाल से योगी के मंदिर निर्माण पर पेंच फंसता नजर आ रहा है। अखिलेश यादव ने मंदिर की जमीन के विवाद का जिक्र करते हुए कहा है कि क्या सरकार इस मामले में कोई एक्शन लेगी।

यह भी पढ़ें - घर के अन्दर डेढ़ वर्ष पुराना शव मिला, मृतक अहमदाबाद में आयकर विभाग का अधिकारी था

दरअसल प्रभाकर मौर्य के चाचा रामनाथ मौर्य ने आरोप लगाते हुए कहा था कि प्रभाकर ने सरकारी बंजर जमीन पर कब्जा कर सीएम योगी का मंदिर बनवाया है। इस बारे में 21 सितंबर को रामनाथ मौर्य ने सीएम योगी को एक पत्र भी भेजा था। जिसमें उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की थी। इसी के आधार पर अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सीएम योगी पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा कि अयोध्या में मुख्यमंत्री जी का जो मंदिर बनाया गया है, उसको बनानेवाले के चाचा ने ही यह शिकायत मुख्यमंत्री जी से की है कि वो ज़मीन पर अवैध क़ब्ज़ा करने की बदनीयत से बनाया गया है। अब मुख्यमंत्री जी बताएं कि ऐसे भू-माफ़िया भतीजे पर कार्रवाई वो करेंगे या दिल्ली से विशेष दस्ता आयेगा।

बता दें कि इससे पहले भी अखिलेश यादव ने मंदिर पर तंज कसते हुए ट्वीट किया था कि ये तो उनसे भी दो क़दम आगे निकले। अब सवाल ये है कि पहले कौन? इस दौरान उन्होंने मंदिर में स्थापित सीएम योगी की तस्वीरों को भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया था। वहीं शुक्रवार को एक बार फिर उन्‍होंने प्रभाकर के चाचा की शिकायत के आधार पर मंदिर को लेकर सीएम योगी पर निशाना साधा है।

यह भी पढ़ें - कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब, पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर

यह भी पढ़ें - नवरात्रि में उत्तर प्रदेश होकर वैष्णो देवी जाने वाली ट्रेनों में अब सफर होगा आसान

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0