सेमीफाइनल में पहुंची रौनक इन्फोटेक कर्वी की टीम
सदर ब्लॉक के पुरवा तरौहां में रविवार को मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच रौनक इन्फोटेक कर्वी...

चित्रकूट। सदर ब्लॉक के पुरवा तरौहां में रविवार को मां कालिका देवी क्रिकेट टूर्नामेंट का क्वार्टर फाइनल मैच रौनक इन्फोटेक कर्वी और अहमदगंज टीम के बीच हुआ। मैच की शुरुआत सपा जिलाध्यक्ष शिवशंकर यादव ने खिलाड़ियो से परिचय प्राप्त कर किया।
यह भी पढ़े : परिणय सूत्र में बंधे 264 जोड़े, जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने पुष्पवर्षा कर सुखमय जीवन की कामना की
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये अहमदगंज टीम ने 13.4 ओवर में आलआउट होकर महज 66 रन बना सकी। संजय ने 30 और ओमप्रकाश ने 10 रन का योगदान किया। रौनक इन्फोटेक कर्वी के संदीप ने 5 व विक्रम ने 2 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी रौनक इन्फोटेक कर्वी की टीम 7 विकेट से मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 5 विकेट लेने वाले खिलाड़ी संदीप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राजेन्द्र त्रिवेदी जिलाध्यक्ष विश्व हिन्दू परिषद और इमाम हसन ने दिया। मैच में शिवम निषाद, विश्वनाथ मिश्रा, ओमशंकर, अजय यादव, गौरव मिश्रा, शरीफ खान, गोपाल मिश्रा, ललित त्रिपाठी, हिमांशु त्रिवेदी, अंकुर त्रिवेदी, कल्लू वर्मा आदि का योगदान रहा। मीडिया प्रभारी पवन मिश्रा ने बताया आज धाता और एसडीएम कॉलोनी कर्वी के बीच मैच खेला जाएगा।
यह भी पढ़े : देश भर से श्रीराम मंदिर निर्माण में मिला है योगदान : चंपत राय
What's Your Reaction?






