आठ से 12 मार्च तक होगा रामायण मेला, तैयारियां पूर्ण

राष्ट्रीय रामायण मेला के 51वें महोत्सव को उद्घाटन अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजूदास महाराज करेंगें...

आठ से 12 मार्च तक होगा रामायण मेला, तैयारियां पूर्ण

ख्यातिलब्ध कलाकार, फिजी देश की रामलीला होंगें आकर्षण का केन्द्र

चित्रकूट। राष्ट्रीय रामायण मेला के 51वें महोत्सव को उद्घाटन अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजूदास महाराज करेंगें। आयोजन को भव्य बनाने के लिए समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली गई। देश के विभिन्न प्रांतों के सांस्कृतिक दल, कलाकार, मानस मर्मज्ञ, मनीषी, विद्वान, संत, महंतो के रामकथा पर आधारित व्याख्यान के साथ ही ब्रज की रासलीला, रामलीला व फिजी देश की रामलीला मेला के प्रमुख आकर्षण का केन्द्र रहेंगें।

यह भी पढ़े : भागवताचार्य ने रुकमिणी विवाह, ऊधव ब्रजगमन, महारास लीला की सुनाई कथा

मंगलवार को राष्ट्रीय रामायण मेला प्रेक्षागार में पत्रकारों से रूबरू हुए कार्यकारी अध्यक्ष प्रशांत करवरिया व महामंत्री करुणा शंकर द्विवेदी ने बताया कि महोत्सव 8 से 12 मार्च तक होगा। इस बार मेले में देश-विदेश के कलाकार शिरकत करेंगें। फिजी देश की रामलीला आकर्षण का केन्द्र रहेगी। आयोजन का उद्घाटन अयोध्या धाम हनुमानगढ़ी के महंत स्वामी राजूदास महाराज करेंगें। इस अवसर पर जगदगुरु शंकराचार्य गोवर्द्धन पीठ कूवीमाय स्वामी अधोक्षजानंद महाराज सहित चित्रकूट के संत मदन गोपाल दास, रामजी दास, दिव्यजीवन दास, दीनदयाल दास आदि महंत मौजूद रहेंगें। सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट के निदेशक डा. बीके जैन, डीआरआई के संगठन सचिव अभय महाजन, समाजसेवा संस्थान के गोपाल भाई, अभिमन्यु सिंह आदि मंच की शोभा बढ़ाएंगें।

यह भी पढ़े : दस साल बाद भी नहीं बना बुंदेलखंड अलग राज्य

कार्यकारी अध्यक्ष ने बताया कि मेले में हैदराबाद के पुट्टपर्ति नागपदमिनी, प्रयागराज से डा. सभापति मिश्र, बांदा के डा. चन्द्रिका प्रसाद दीक्षित, लखनऊ से डा. विद्याबिन्दु, सुल्तानपुर से डा. ओंकारनाथ द्विवेदी, डा. श्रीराम परिहार, रमेश तिवारी खंडवा, रांची के डा. जंगबहादुर पांडेय, मुजफ्फर नगर के रामदेव शर्मा आदि विद्वान रामकथा पर आधारित व्याख्यान देंगें। आठ मार्च को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूजा अग्रवाल का कथक नृत्य, नौ मार्च को नृत्य कलाग्रह की नृत्य नाटिका, दस मार्च को सांस्कृतिक कला संगम नई दिल्ली की संपूर्ण रामायण पर नाटिका, 11 मार्च को अजय मिश्रा मुम्बई के भजन गायन, तृप्ति शाक्या लखनऊ के भजन, सुजाता केशरी के लोकनृत्य, 12 मार्च को मेनिका मिश्रा लखनऊ के लोकगीत आदि मनोहारी प्रस्तुतियां विशेष आकर्षक रहेंगी। पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र ने कहा कि 50 वर्ष रामायण मेला के हो चुके हैं। इस बार 51वां महोत्सव विशेष होगा। पूरी तैयारी कर ली गई है। ख्यातिलब्ध कलाकारों का मंचन होगा।

यह भी पढ़े : उप्र में योगी मंत्रिपरिषद का विस्तार, ओपी राजभर समेत 4 नए मंत्री शामिल

इस मौके पर शिवमंगल शास्त्री, राजाबाबू पांडेय, मनोज मोहन गर्ग, राजेन्द्र मोहन त्रिपाठी, मो. यूसुफ, कलीमुद्दीन बेग, पप्पू श्रीवास्तव, डा. धनश्याम अवस्थी, हेमेन्द्र मिश्रा, इम्त्यिाज उर्फ लाला आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
0
sad
0
wow
0