बिजनेस की चाह रखने वाले युवाओं के लिए प्रिया इंडस्ट्रीज बना रोल मॉडल
चित्रकूट में बन रहे प्रिया मसाले में ऑटोमेटिक पैकेजिंग मशीन का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग..
चित्रकूट में बन रहे प्रिया मसाले में ऑटोमेटिक पैकेजिंग मशीन का उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कर कमलों द्वारा संपन्न हुआ।
यह भी पढ़ें - मोदी सरकार में बुंदेलखंड के किसानों की बंद हुई आत्महत्याएं : साध्वी निरंजन ज्योति
चित्रकूट मंडल में प्रिया मसाले पहली इकाई है जिसे भारत सरकार से स्वीकृति प्रदान कर लाइसेंस जारी किया गया है।इस कंपनी को 2017-18 में प्रदेश का दूसरा बेस्ट क्वालिटी का अवार्ड भी उद्योग मंत्री द्वारा दिया गया था। यह कंपनी सभी प्रकार के मसाले,चाय, अचार, अगरबत्ती आदि का उत्पादन करती है। चित्रकूट जनपद के लिए उद्योग क्षेत्र में विस्तार करती यह कंपनी युवाओं के लिए मॉडल है।
इस संबंध में प्रिया मसाले के प्रोपराइटर बृजेश त्रिपाठी ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि मुझे जनपद के उच्चाधिकारियों, मीडिया जगत, व्यापारियों के साथ साथ मेरे शुभचिंतकों कर्मचारियों का भी मुझे भरपूर समर्थन मिलता रहा है यही मेरी कंपनी की सफलता का राज है। मेरा उद्देश्य उच्च क्वालिटी के प्रोडक्ट कम दाम में देना है तथा विदेशों में बिक्री कर चित्रकूट के बने मसालों को बुलंदियों पर ले जाना है।
यह भी पढ़ें - चित्रकूट : लघु उद्योग के सहारे बुंदेलखंड में दूर होगी बेरोजगारी - भानु प्रताप वर्मा