प्रधानमंत्री ने विनेश फोगाट मामले में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किये जाने के मामले में...

Aug 7, 2024 - 04:48
Aug 7, 2024 - 04:52
 0  5
प्रधानमंत्री ने विनेश फोगाट मामले में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक 2024 से बाहर किये जाने के मामले में बुधवार को भारतीय ओलंपिक संघ(आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा से बात की।

यह भी पढ़े : केदारघाटी आपदा : केदारनाथ धाम यात्रा पुन: शुरू करने के लिए तेजी से हाे रहा कार्य

सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने आईओए अध्यक्ष पीटी उषा से बात की और उनसे इस मुद्दे पर प्रत्यक्ष जानकारी मांगी तथा विनेश की हार के बाद भारत के पास क्या विकल्प हैं, इस बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने आईओए प्रमुख से विनेश के मामले में मदद के लिए सभी विकल्पों पर विचार करने को कहा है। प्रधानमंत्री ने पीटी उषा से विनेश की मदद के लिए उनकी अयोग्यता के बारे में भारत का कड़ा विरोध दर्ज कराने का भी आग्रह किया है।

यह भी पढ़े : बाढ़ की आहट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, जारी किया कंट्रोल रूम नंबर

उल्लेखनीय है कि भारतीय महिला पहलवान विनेश फोगाट को आज पेरिस ओलंपिक 2024 में महिला कुश्ती के 50 किग्रा भार वर्ग स्पर्धा के फाइनल मुकाबले से अधिक वजन के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़े : एयर इंडिया के विशेष विमान ने ढाका से भरी उड़ान, 205 यात्रियों को लेकर दिल्‍ली पहुंचा

फोगाट ने मंगलवार को सेमीफाइनल में क्यूबा की युस्नेलिस गुजमैन लोपेज को 5-0 से हराया था। इससे वह ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बनीं थीं।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0