प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे राजभवन, राज्यपाल ने किया स्वागत

उत्तर प्रदेश में महोबा और झांसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार देर शाम राजभवन पहुंचे..

Nov 20, 2021 - 01:35
Nov 20, 2021 - 01:42
 0  3
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पहुंचे राजभवन, राज्यपाल ने किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi)
  • पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों की 56वीं आल इंडिया कांफ्रेंस में दो दिन मोदी होंगे शामिल

उत्तर प्रदेश में महोबा और झांसी में कई कार्यक्रमों में शिरकत करने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार देर शाम राजभवन पहुंचे। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन में प्रधानमंत्री का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी शनिवार और रविवार को राजधानी लखनऊ में चल रहे पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों की 56वीं आल इंडिया कांफ्रेंस में शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की तीनों नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के राजभवन पहुंचने पर राज्यपाल ने पुष्प गुच्छ देकर तथा शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहे। प्रवक्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री ने राजभवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार और रविवार को गोमती नगर विस्तार स्थित प्रदेश पुलिस मुख्यालय में आयोजित हो रहे पुलिस महानिदेशकों व महानिरीक्षकों की 56 वीं आल इंडिया कांफ्रेंस में शिरकत करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को इस कांफ्रेंस का उद्घाटन किया। कांफ्रेंस में देश के विभिन्न राज्यों एवं सुरक्षा एजेंसियों के शीर्ष पुलिस अफसरों के साथ महत्वपूर्ण विषयों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री रविवार को अपराह्न 4.30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे।

यह भी पढ़ें - हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशनों पर रखी जाएगी नजर

यह भी पढ़ें - दर्शकों ने पटरों में बैठकर देखा कानपूर ग्रीनपार्क में पहला टेस्ट मैच

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1