हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशनों पर रखी जाएगी नजर

रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से स्टेशनों पर आने वाले संदिग्धों पर नजर रखेगी..

Nov 19, 2021 - 05:25
Nov 19, 2021 - 05:30
 0  1
हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशनों पर रखी जाएगी नजर
हाईटेक सीसीटीवी कैमरे (Hi-tech CCTV cameras)

रेलवे संपत्तियों की सुरक्षा के लिए आरपीएफ अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से स्टेशनों पर आने वाले संदिग्धों पर नजर रखेगी। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है।

यह भी पढ़ें - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की तीनों नये कृषि कानूनों को निरस्त करने की घोषणा

रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक संजय चंदर ने गुरुवार को बाबू जगजीवन राम अकादमी में कहा कि यात्रियों और रेलवे की संपत्तियों की सुरक्षा बेहद जरूरी है। इसलिए आरपीएफ अब हाईटेक सीसीटीवी कैमरे से रेलवे स्टेशनों पर आने वाले संदिग्धों पर नजर रखेगी।

हाईटेक सीसीटीवी कैमरे (Hi-tech CCTV cameras)

उन्होंने कहा कि बेंगलुरु रेलवे स्टेशन पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे का सफल प्रयोग हो रहा है। इस संबंध में रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। फंड की व्यवस्था होने पर उत्तर प्रदेश के बड़े स्टेशनों पर हाईटेक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। महानिदेशक ने आरपीएफ अकादमी का दौरा किया। साथ ही आरडीएसओ और कोच फैक्टरी के अधिकारियों के साथ भी विचार-विमर्श किया। रेलवे सुरक्षा बल के महानिदेशक चार दिवसीय दौरे पर लखनऊ आए हुए हैं।

यह भी पढ़ें - भोजपुरी स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ का अखिलेश यादव पर करारा हमला

यह भी पढ़ें - दीन दयाल उपाध्याय नगर रेलवे यार्ड में कंटेनर मालगाड़ी के छह डिब्बे पटरी से उतरे

हि.स

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 1
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 1