प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को आएंगे हमीरपुर, चुनावी रैली को करेंगे सम्बोधित

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र के राठ कस्बे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे एक...

May 16, 2024 - 09:44
May 16, 2024 - 09:46
 0  1
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को आएंगे हमीरपुर, चुनावी रैली को करेंगे सम्बोधित
फ़ाइल फोटो

चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी

हमीरपुर। हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी संसदीय क्षेत्र के राठ कस्बे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को दोपहर ढाई बजे एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे। उनकी चुनावी जनसभा को लेकर सुरक्षा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। जनसभा के बाद प्रधानमंत्री साढ़े तीन बजे हैलीकाप्टर से प्रस्थान करेंगे।

चुनाव मैदान में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री राठ कस्बे में चुनावी रैली को सम्बोधित करेंगे। इसके लिए कार्यक्रम स्थल को सजाया गया है। प्रशासन ने भी सुरक्षा के भारी प्रबंध किए है। एसपीजी ने प्रधानमंत्री की रैली को लेकर यहां कार्यक्रम स्थल पर डेरा डाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के तगड़े इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगे। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के लिए जिला स्तर सहित मंडल स्तर के अधिकारी रात दिन सभा स्थल का जायजा ले रहे हैं। वहीं प्रधानमंत्री के चारों तरफ सुरक्षा कवच बनाकर चलने वाली एसपीजी ने भी यहां डेरा डाला हुआ है। इसके साथ ही सेना के हेलीकॉप्टर ने भी सभा स्थल के पास बने हेलीपैड पर पहुंच कर ट्रायल किया है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0