पुलिस ने अवैध शराब के मामले में 37 को दबोचा, 52 कुंतल लहन नष्ट
जनपद बांदा में अपराधियों के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत जहां कई टॉप टेन अपराधी गिरफ्तार किए गए हैं, वही आज पुलिस द्वारा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाया गया। 36 घंटे के इस अभियान में 367 लीटर कच्ची शराब बरामद कर 52 कुंतल लहन नष्ट की गई तथा 37 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।
यह भी पढ़ें : बुन्देलखण्ड में कोरोना से मौत का आंकड़ा एक सैकड़ा के करीब
इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा द्वारा अवगत कराया गया कि यह अभियान अपर पुलिस अधीक्षक बांदा महेंद्र प्रसाद सिंह चौहान के नेतृत्व में तथा समस्त क्षेत्राधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में प्रारंभ किया गया। थाना स्तर पर बनाई गई टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रों में की गई जगह जगह छापामारी के दौरान यह बरामदगी की गई। इस मामले में पकड़े गए 37 अभियुक्तों और बरामद की गई शराब के संबंध में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
यह भी पढ़ें : देश में कोरोना के मामले 11 लाख के पार