पौधरोपण कर जनपदवासियों से की पौधे लगाने की अपील

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया...

Jun 6, 2024 - 01:44
Jun 6, 2024 - 01:48
 0  1
पौधरोपण कर जनपदवासियों से की पौधे लगाने की अपील

‘वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौधे लगा करें देखभाल’

चित्रकूट(संवाददाता)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर वन विभाग ने वृक्षारोपण कार्यक्रम किया। इस मौके पर डीएम अभिषेक आनंद, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर ने बेंनजामिना का वृक्ष रानीपुरभट्ट सीतापुर में लगाकर जनपदवासियों से अधिक संख्या में पौध लगाने की अपील की है।

यह भी पढ़े : दमोह : वृक्षारोपण एवं चित्रकला प्रतियोगिता के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षक का संदेश

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर डीएम अभिषेक आनंद ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सभी की जिम्मेदारी है कि अधिक से अधिक पौधा लगाएं। पौधे लगाने के बाद उनकी उचित देखभाल भी करना होगा। पेड़-पौधों के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। पौधे जब बड़े होते हैं तो फल, फूल एवं छाया सहित जीवन जीने के लिए ऑक्सीजन भी देते हैं। उन्होनें कहा कि सभी नागरिकों को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे लगाने चाहिए। पर्यावरण संरक्षण का दायित्व प्रत्येक नागरिक का है। पर्यावरण को बचाना सबकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। पौधे लगाकर अपने वर्तमान के साथ ही भविष्य को भी संरक्षित करते हैं। उन्होनें जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी लोग प्रतिज्ञा करे कि वर्षाकाल में अधिक से अधिक पौध लगाने के साथ ही उनकी उचित देखभाल करेंगे। इस अवसर पर प्रभागीय वनाअधिकारी ने डीएम, एसपी व सीडीओ को सिंदूर का पौधा भेंट किया। इस दौरान एडीएम उमेश चंद्र निगम, एडीएम न्यायिक राजेश प्रसाद, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ नरेंद्र सिंह, एसडीओ फॉरेस्ट राजीव रंजन सिंह सहित वन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : "विश्व पर्यावरण दिवस" पर पीपल मैन डॉ.सिंह ने 500 से ज्यादा वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0