संत निरंकारी सत्संग भवन में हुआ पौधरोपण
संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के संयोजकत्व में वननेस वन परियोजना के अंतर्गत...
चित्रकूट(संवाददाता)। संत निरंकारी सत्संग भवन में निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के संयोजकत्व में वननेस वन परियोजना के अंतर्गत संचालक के दिशा निर्देश पर पौधरोपण किया गया।
रविवार को मुख्यालय स्थित निरंकारी सत्संग भवन में संचालक लोटन प्रसाद के निर्देशन में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। इसके पूर्व शिवभजन ने कहा कि पौधरोपण अभियान पुनीत कार्य है। जिसका उद्देश्य छोटे चरणों में पौधे लगाकर देखभाल करते हुए लघु वन के रूप में बनाना है। बताया कि सदगुरु माता सुदीक्षा व निरंकारी पिता के मार्गदर्शन में निरंकारी मिशन ने पर्यावरण के संरक्षण को 2021 में वननेस वन मेगा वृक्षारोपण परियोजना शुरू किया है। बताया कि पौधे जीवित रहकर प्रकृति को सुंदर उपहार देंगें। फाउंडेशन के जरिए ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में चौथे चरण के तहत देश के लगभग छह सौ स्थानों पर पौधरोपण किया गया। यह जानकारी मीडिया प्रभारी सचिन श्रीवास्तव ने दी है।