के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई., बाँदा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्लेसमेंट ड्राइव

के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई., बाँदा में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया...

Nov 3, 2025 - 17:52
Nov 3, 2025 - 17:54
 0  29
के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई., बाँदा में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ प्लेसमेंट ड्राइव

47 प्रशिक्षुओं का चयन नामचीन कंपनियों में

बांदा। के.सी.एन.आई.टी. प्राइवेट आई.टी.आई., बाँदा में दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को प्लेसमेंट ड्राइव का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली-एनसीआर की प्रतिष्ठित कंपनियाँ — कृष्णा मारुति लिमिटेड (मानेसर), सनसेरा इंजीनियरिंग लिमिटेड (मानेसर) एवं एस.के.एच. प्राइवेट लिमिटेड (हरियाणा) — ने प्रतिभाग किया।

कंपनियों से आए हुए एच.आर. प्रतिनिधि सतेन्द्र सिंह एवं राज मौर्या ने प्रजेंटेशन के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं को कंपनियों की कार्यप्रणाली, अवसरों और चयन प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। इसके पश्चात उन्होंने प्रशिक्षुओं का साक्षात्कार लेकर योग्य अभ्यर्थियों का चयन किया।

इस प्लेसमेंट ड्राइव में विभिन्न ट्रेडों के कुल 95 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 47 विद्यार्थियों का चयन विभिन्न कंपनियों में हुआ। चयन प्रक्रिया के दौरान छात्रों ने अपने तकनीकी ज्ञान, व्यवहारिक दक्षता एवं आत्मविश्वास का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ. हरि ओम राठौर ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि “ऐसे आयोजन विद्यार्थियों के करियर निर्माण और रोजगार के अवसरों को सशक्त बनाते हैं।” उन्होंने बताया कि संस्थान भविष्य में भी इसी प्रकार के रोजगारपरक आयोजनों को निरंतर जारी रखेगा।

कार्यक्रम का संचालन प्लेसमेंट इंचार्ज अनिल कुमार एवं समस्त स्टाफ सदस्यगणों द्वारा किया गया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0