पेट्रोल - डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 121 डॉलर प्रति बैरल के पार

यूक्रेन-रूस संकट के बीच कच्चा तेल उछलकर 121 डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे..

पेट्रोल - डीजल के दाम रहे स्थिर, कच्चा तेल 121 डॉलर प्रति बैरल के पार
फाइल फोटो

नई दिल्ली, 

यूक्रेन-रूस संकट के बीच कच्चा तेल उछलकर 121 डॉलर के पार पहुंच गया। हालांकि, घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर रहे। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने दोनों ईंधनों की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 97.01 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.27 रुपये प्रति लीटर पर टिका रहा।

यह भी पढ़ें - ये तो हद हो गई... डिब्बों को छोड़कर ट्रेन आगे चली गई

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 111.67 रुपये प्रति लीटर और डीजल 95.85 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 106.34 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 91.42 रुपये लीटर मिल रहा है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 102.91 रुपये लीटर और डीजल 92.95 रुपये लीटर बिक रहा है।

फाइल फोटो

बता दें कि लगातार दो दिन में पेट्रोल-डीजल के दाम में 1.60 रुपये प्रति लीटर का इजाफा इजाफा हुआ है। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम उछलकर 121 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 121.54 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 114.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ें - भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू : वतन के लिए त्याग और बलिदान की मिसाल

यह भी पढ़ें - महंगाई का दोहरा झटका : रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा, पेट्रोल - डीजल भी बढे

हि.स

What's Your Reaction?

like
2
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
0
wow
2