महंगाई का दोहरा झटका : रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा, पेट्रोल - डीजल भी बढे

मंगलवार को सरकार ने लोगों को दोहरा झटका दिया। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए तो वहीं दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस..

महंगाई का दोहरा झटका : रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा, पेट्रोल - डीजल भी बढे
पेट्रोल और रसोई गैस फाइल फोटो

मंगलवार को सरकार ने लोगों को दोहरा झटका दिया। एक तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाए तो वहीं दूसरी ओर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर को 50 रुपये महंगा कर दिया। सूत्रों ने जानकारी दी कि घरेलू रसोई गैस रसोई गैस की कीमत में 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है। लखनऊ में 987.50 रुपये का हो गया है।  इसके साथ ही, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर अब 949.50 रुपये का हो गया है।

यह भी पढ़ें - लखनऊ एयरपोर्ट से 27 मार्च से शुरू होगी तीन नई उड़ानें

दिल्ली, मुंबई और अन्य शहरों में मंगलवार से घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये की बढ़ोतरी होने से अब नई कीमतें लागू हो गई हैं। दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलोग्राम के स्ळच् सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई है। वहीं, कोलकाता में स्ळच् सिलेंडर 976 रुपये का हो गया है। इसके अलावा चेन्नई में 965.50 रुपये और लखनऊ में 987.50 रुपये का हो गया है। 

फाइल फोटो

सूत्रों ने कहा कि 5 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत अब 349 रुपये होगी जबकि 10 किलो के कंपोजिट सिलेंडर की कीमत 669 रुपये होगी। वहीं, 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2003.50 रुपये है। गौरतलब है कि 6 अक्टूबर 2021 के बाद घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है।
उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने करीब 5 महीने से एलपीजी के दाम में इजाफा नहीं किया था। इससे पहले 6 अक्टूबर, 2021 को आखिरी बार एलपीजी की कीमत में बदलाव हुआ था। पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव बाद एक बार फिर एलपीजी की कीमत में इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़ें - उप्र में योगी सरकार के शपथ ग्रहण को यादगार बनाने की तैयारी

  • पेट्रोल-डीजल की कीमतें भी बढ़ीं

सूत्रों ने कहा कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों में मंगलवार को 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिसके साथ ही दरों में संशोधन का साढ़े चार महीने का अंतराल समाप्त हो गया। सरकार ने बीते नवंबर से कीमतें नहीं बढ़ाई थीं। दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 96.21 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो पहले 95.41 रुपये थी जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 87.47 रुपये हो गई है।

यह भी पढ़ें - बहुमंजिली इमारत के पांचवें तल से, इलाहाबाद हाई कोर्ट जस्टिस के बेटे की गिरकर मौत

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर 110.82 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 95.00 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल का दाम 105.51 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल का भाव 90.62 रुपये लीटर हो गया। वहीं, चेन्नई में भी पेट्रोल का भाव बढ़कर 102.16 रुपये लीटर और डीजल का दाम 92.19 रुपये लीटर पर पहुंच गया है।इससे पहले पिछले वर्ष 4 नवंबर के बाद से दोनों ईंधन की कीमत में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी।

फाइल फोटो

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम 118 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन ब्रेंट क्रूड 118.19 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है, जबकि डब्ल्यूटीआई क्रूड 114.34 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में संशोधन 137 दिनों के अंतराल के बाद हुआ और दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों में विधानसभा चुनाव से पहले 4 नवंबर से कीमतें स्थिर थीं।

यह भी पढ़ें - होली बाद लखनऊ होकर 20 और 22 मार्च को चलेंगी दो स्पेशल ट्रेनें

What's Your Reaction?

like
0
dislike
0
love
0
funny
0
angry
2
sad
3
wow
2