ट्रेन के बोगी से धुंआ निकलता देख लोग चौंके, डिरेल होने की सूचना पर सिहरे
बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुवाडीह) के यार्ड में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने एक ट्रेन की बोगी से धुंआ निकलते देखा..
वाराणसी,
- मॉकड्रिल में जवानों ने कोच में आग लगाकर जीवंत अभ्यास किया, कटिंग टूल्स और उपकरणों का प्रदर्शन
बनारस रेलवे स्टेशन (मंडुवाडीह) के यार्ड में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब लोगों ने एक ट्रेन की बोगी से धुंआ निकलते देखा और बोगियों के डिरेल होने की सूचना सुनी। अनहोनी की आशंका पर लोग सिहर उठे। बाद में सूचना मिली की ये रेलवे सुरक्षा बलों और कर्मियों का मॉकड्रिल है तो लोगों ने राहत की सांस ली।
इसके बाद उत्साह के साथ पूरा पूर्वाभ्यास ध्यान से देखने लगे। मॉकड्रिल में आरपीएफ, वाराणसी मंडल का स्वास्थ्य दस्ता, रेलवे व जिले की अग्निशमन विभाग की टीम, एनडीआरएफ के जवानों ने कोच में आग लगाकर इसका जीवंत अभ्यास किया। जवानों ने पूरे आत्मविश्वास के साथ दिखाया कि कैसे बोगी में आग लगने पर वे त्वरित प्रतिक्रिया स्वरूप लोगों को बचायेंगे।
यह भी पढ़ें - कोरोना का कहर थमते ही हरी सब्जियों ने ली दुबई की उड़ान
इसके पहले रेलवे के नियंत्रण कक्ष से अपरान्ह में सूचना प्रसारित हुई कि मेला स्पेशल ट्रेन 05107 का एक कोच बनारस और कैंट स्टेशन के बीच कोचिंग डिपो के पास डिरेल हो गया है। कोच में आग लग गई है, जिसमें यात्री फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही अधिकारी और पर्यवेक्षक घटनास्थल पर पहुंच गये। साथ ही एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, जिला प्रशासन, स्थानीय पुलिस भी वहां पहुंच गई।
इसके बाद संयुक्त टीम द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और कटिंग टूल्स और उपकरणों का इस्तेमाल कर ट्रेन के डिब्बों में अनुलंब और क्षैतिज कटिंग कर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीक के माध्यम से घायलों को बचाया गया।
यह भी पढ़ें - वाराणसी से श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा के लिए लखनऊ के रास्ते पूजा स्पेशल ट्रेन
पैसेंजर बोगी में लगी आग को फायर ब्रिगेड द्वारा बुझाया गया और मेडिकल एजेंसियों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया गया। उप कमांडेंट अभिषेक कुमार राय की देखरेख में पूर्वाभ्यास किया गया।
इस मॉकड्रिल में मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय, अपर मंडल रेल प्रबंधक ज्ञानेश त्रिपाठी, रेलवे सुरक्षा बल डॉक्टर अभिषेक, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महेंद्र सिंह नबियाल, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी राहुल श्रीवास्तव, एनडीआरएफ की 11वीं बटालियन के डिप्टी कमाण्डेन्ट अभिषेक कुमार राय, असिस्टेंट कमांडेन्ट दिनेश कुमार पुरी,पीएसी, स्काउट गाइड, नेहरु युवा केंद्र, पीडब्ल्यूडी, होमगार्ड, आरटीओ, नगर निगम के अफसरों ने भी बढ़चढ़ कर सहभाग किया।
यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात
हि.स