लखनऊ के जनकवि एक्टिविस्ट कौशल किशोर को मिला केदार सम्मान

जनवादी लेखक मंच बांदा के तत्वाधान में मुक्ति चक्र जन कवि केदारनाथ अग्रवाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को..

Jun 23, 2022 - 02:04
Jun 23, 2022 - 02:06
 0  6
लखनऊ के जनकवि एक्टिविस्ट कौशल किशोर को मिला केदार सम्मान

बांदा, 

जनवादी लेखक मंच बांदा के तत्वाधान में मुक्ति चक्र जन कवि केदारनाथ अग्रवाल स्मृति सम्मान समारोह का आयोजन बुधवार को स्थानीय जैन धर्मशाला के सभागार में किया गया। जिसमें लखनऊ के जनकवि समीक्षक तथा एक्टिविस्ट कौशल किशोर को केदार सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में लखनऊ से आए युवा आलोचक अजीत  प्रियदर्शी, उन्नाव के समीक्षक दिनेश प्रियमन तथा फतेहपुर के जनकवि प्रेम नंदन को भी सम्मानित किया गया।

यह भी पढ़ें - बच्चों में अंतर रखने के लिए महिलाओं को खूब लुभा रहा बास्केट आफ च्वाइस

इस अवसर पर युवा कवि पीके सिंह, वरिष्ठ कवि जवाहरलाल जलज एवं रामअवतार साहू तथा प्रमोद दीक्षित मलय के कविता एवं कहानी संग्रह का विमोचन भी किया गया। मुक्त चक्र के संपादक गोपाल गोयल ने सभी को अंग वस्त्र पहना कर सम्मानित किया। नारायण दास और दीनदयाल सैनी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया। जनवादी समीक्षक उमाशंकर सिंह परमार ने कार्यक्रम का संचालन किया। सम्मानित कवि कौशल किशोर सहित जवाहरलाल जलज, रामअवतार साहू ने कविता पाठ किया और पीके सिंह ने अपनी कहानी रघुवा चाको सुनाई।

आलोचक अजीत प्रियदर्शी  और समीक्षक दिनेश प्रियमन ने कौशल किशोर की कविताओं की समीक्षा प्रस्तुत की। समारोह में जन कवि केदारनाथ अग्रवाल के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर गंभीर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील किसान एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम सिंह ने की। इस अवसर पर डॉ शशि भूषण मिश्र, जलपुरुष उमा शंकर पांडे, डॉक्टर रामचंद्र सरस, प्रधानाचार्य महमूद हुसैन, सुश्री दीपा पटेल ,आयुष त्रिपाठी, नरेंद्र यादव एडवोकेट, अशोक त्रिपाठी जीतू, हाफिज मोहम्मद नईम ,फूलचंद यादव, श्यामसुंदर राजपूत एडवोकेट, अंबे तिवारी, रीता गुप्ता व मृदुल जी सहित सैकड़ों साहित्य प्रेमी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें - जल्द होगा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का शुभारम्भ, अपर मुख्य सचिव द्वारा किया गया निरीक्षण

यह भी पढ़ें - झांसी के गरौठा में बनेंगे इंसास राइफल के कारतूस, पीएम मोदी आधारशिला रखेंगे

What's Your Reaction?

Like Like 2
Dislike Dislike 0
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 2