ऑक्सीजन प्लांट के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने दिए 55 लाख रुपये
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जहां एक और मरीजों की संख्या बढ़ रही है, वही ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है...
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप से जहां एक और मरीजों की संख्या बढ़ रही है।वही ऑक्सीजन के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है।
यह भी पढ़ें - आरोग्य भारती बांदा : इन डॉक्टरों को कॉल करें और प्राप्त करें निशुल्क स्वास्थ्य परामर्श
मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य ही लोक निर्माण राज्य मंत्री चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय ने अपनी विधायक निधि से जिला चिकित्सालय चित्रकूट में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 55 लाख रुपए देने की घोषणा की है।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ रही है ऐसे में ऑक्सीजन कमी के कारण अनेकों मरीजों का जीवन खतरे में है इसलिए जिला चिकित्सालय चित्रकूट में कोरोना मरीजों के उपचार के लिए पी एस ए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना कराई जाने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्रकूट को 55 लाख रुपए की धनराशि आवंटित की जा रही है।
इसके पहले भी उन्होंने जिला चिकित्सालय को वेंटीलेटर क्रय करने के लिए विधायक निधि से 21 लाख रुपए की धनराशि दी थी।
यह भी पढ़ें - बुन्देलखण्ड के झांसी और बांदा में कोरोना का कहर जारी, देखिये ताजा स्थिति