जनप्रतिनिधियों सहित अफसरों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर किया पैदल मार्च

जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर...

Aug 16, 2024 - 00:03
Aug 16, 2024 - 00:07
 0  1
जनप्रतिनिधियों सहित अफसरों ने राष्ट्रीय ध्वज लेकर किया पैदल मार्च

तिरंगा यात्रा निकाल शहीदों को किया नमन, विभाजन विभीषिका पर लगाई प्रदर्शनी

चित्रकूट। जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक जाटव, भाजपा जिलाध्यक्ष लवकुश चतुर्वेदी, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गुप्ता एवं डीएम शिवशरणप्पा जीएन, एसपी अरुण कुमार सिंह, सीडीओ अमृतपाल कौर की उपस्थिति में विभाजन विभीषिक के अवसर पर तिरंगा यात्रा को नगर पालिका परिषद कर्वी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया जो धनुष चौराहा होते हुए एलआईसी चौराहा, शहीद स्मारक पथ में समाप्त हुई।

यह भी पढ़े : जालौन में किसान की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आराेपी गिरफ्तार

शहीद स्मारक पथ में पर्यटन विभाग ने विभाजन विभीषिका दिवस की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल सहित अन्य अधिकारियों ने किया। तत्पश्चात राष्ट्रगान हुआ। इस अवसर पर पूर्व सांसद आरके सिंह पटेल ने कहा कि 15 अगस्त के पूर्व 14 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। अमर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि शहीद पथ में लगाई गई विभाजन विभीषिका प्रदर्शनी वीर सपूतों की गाथा को याद दिलाता है। आजादी किस प्रकार मिली इसे दर्शाता है।

यह भी पढ़े : रामलला के मूर्तिकार को नहीं मिला अमेरिकी वीजा

तिरंगा यात्रा में एडीएम उमेश चंद्र निगम, सीएमओ डॉ भूपेश द्विवेदी, डीसी मनरेगा धर्मजीत सिंह, डीसी एनआरएलएम ओम प्रकाश मिश्रा, बीएसए बीके शर्मा, डीपीआरओ इंद्र नारायण सिंह, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विजय कुमार, ईओ लाल जी यादव सहित संबंधित अधिकारी एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र, छात्राएं, शिक्षक शामिल रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0