रामलला के मूर्तिकार को नहीं मिला अमेरिकी वीजा

राम मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा देने...

Aug 14, 2024 - 08:39
Aug 14, 2024 - 08:41
 0  5
रामलला के मूर्तिकार को नहीं मिला अमेरिकी वीजा

नई दिल्ली। राम मंदिर में प्रतिष्ठित रामलला की मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार अरुण योगीराज और उनके परिवार को अमेरिका ने वीजा देने से इनकार कर दिया है। इसका कोई कारण नहीं बताया गया है। वे 30 अगस्त को अमेरिका के वर्जिनिया में आयोजित होने वाली विश्व कन्नड़ कांफ्रेंस में भाग लेने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार अरुण योगीराज की पत्नी विजेता पहले अमेरिका जा चुकी हैं। ऐसे में उन्हें वीजा मिलने में कोई समस्या नहीं आनी चाहिए थी। योगीराज ने वीजा नहीं मिलने की बात स्वीकार की है और कहा है कि उनके सभी दस्तावेज पूरे थे।

योगीराज को विश्व कन्नड़ कांफ्रेंस में सम्मानित किया जाना था। अमेरिकी दूतावास की ओर से अभी तक कोई कारण नहीं बताया गया है कि उसने आवेदन क्यों खारिज किया। योगीराज का कहना है कि उन्होंने दो महीने पहले वीजा आवेदन किया था। लेकिन 10 अगस्त को उनका आवेदन खारिज कर दिया गया।

बारहवीं एकेकेए (एसोसिएशन ऑफ कन्नड़ कूट ऑफ अमेरिका) विश्व कन्नड़ सम्मेलन, 2024, इस साल 30, 31 अगस्त और 1 सितंबर को संयुक्त राज्य अमेरिका में ग्रेटर रिचमंड कन्वेंशन सेंटर, रिचमंड, वर्जीनिया में आयोजित होने वाला है।

हिन्दुस्थान समाचार

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0