बबेरू शहीद पार्क मे बाँदा प्रेस क्लब बाँदा ईकाई बबेरू के अध्यक्ष का शपथ एवं पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न

प्रेस क्लब बांदा के अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल यादव की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष ने बबेरू तहसील इकाई के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव का शपथ ग्रहण कराया गया।

Sep 21, 2023 - 01:04
Sep 21, 2023 - 03:50
 0  6
बबेरू शहीद पार्क मे बाँदा प्रेस क्लब बाँदा ईकाई बबेरू के अध्यक्ष का शपथ एवं पत्रकार सम्मान समारोह सम्पन्न

प्रेस क्लब बांदा के अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा की अध्यक्षता एवं मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल यादव की मौजूदगी में जिला अध्यक्ष ने बबेरू तहसील इकाई के अध्यक्ष उमेश श्रीवास्तव का शपथ ग्रहण कराया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय सुरेश चंद्र गुप्ता की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया, संचालन चंद्रमोहन श्रीवास्तव द्वारा किया गया। प्रेस क्लब के जिला सरक्षक डॉ बुद्धप्रकाश अग्निहोत्री द्वारा शहीद पत्रकार के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

यह भी पढ़े : बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में 250 सोलर पंप और लगाए जाएंगे: कृषि मंत्री

इसके बाद मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष सूर्यपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा जो भी पत्रकारों के हित में कर सकता हूं पूरा करने का प्रयास करूंगा। जिला अध्यक्ष दिनेश निगम दद्दा ने कहा पत्रकारों का समूह पत्रकार जगत का एक परिवार है और हम सबको मिलकर पत्रकारों के हित में एवं अधूरे शहीद पार्क के निर्माण में तन मन से जुट जाना चाहिए। बांदा कमेटी से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा, तहसील अध्यक्ष का शपथ ग्रहण कर करके से शीघ्र इकाई के पदाधिकारी का पुनर्गठन कराकर शीघ्र गठन की सूचना भेजें।

यह भी पढ़े : पत्रकार अभिषेक शुक्ला के खिलाफ, इस वजह से दर्ज कराया गया रंगदारी का मुकदमा

समारोह में जिला महामंत्री सचिन चतुर्वेदी, संयुक्त सचिव शिरीष पांडे, मंजू, रजनी द्विवेदी, कोषाध्यक्ष राजेंद्र खत्री, सचिव सुनील सक्सेना, संरक्षक मयंक शुक्ला, नरैनी अध्यक्ष बबेरू इकाई से मुफीद आलम, संजय सिंह, अनिरुद्ध कुमार, राजेश सोनी, अजय, मनोज सिंह, नत्थू, बबलू महाराज, इजहार खान, चुना प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े - उप्र में कानपुर समेत 10 मंडलों में खुलेगी नंदिनी कृषक समृद्धि गौशाला

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0