अब बांदा पुलिस की शहर में रहेगी हरदम नजर, इन सभी चौराहों में कुल मिलाकर लगे 36 सीसीटीवी कैमरे

पुलिस अब एक स्थान पर बैठकर शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगी..

Oct 17, 2021 - 17:04
Oct 19, 2021 - 06:01
 0  5
अब बांदा पुलिस की शहर में रहेगी हरदम नजर, इन सभी चौराहों में कुल मिलाकर लगे 36 सीसीटीवी  कैमरे
बांदा शहर हुआ सीसीटीवी कैमरे से लैस

पुलिस अब एक स्थान पर बैठकर शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करेगी। इसके लिए शहर में 36 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। देखा जाए तो  ये कैमरे आधुनिक है कई विशेषताएं भी हैं जिनमे से एक है कि  यह कैमरे वाईफाई से कनेक्ट रहेंगे।

यह भी पढ़ें - 120 वर्षों के बाद भी राठ, महोबा, भिंड वाया जालौन रेल लाइन खटाई में, अब वर्मा जी से आस

रविवार को शहर के महाराणा प्रताप चौक, अलीगंज, शंकरपुर चौराहा स्टेशन रोड, कालवन गंज, खाईपार जीजीआईसी के पास 4-4 कैमरे जबकि कालू कुआं अतर्रा चुंगी चौराहा 3-3 और रामलीला मैदान के पास दो कैमरे लगाए गए हैं।

इस तरह शहर में प्रमुख चौराहों में 36 कैमरे लगाए गए हैं। इनके जरिए पुलिस सभी चौराहों की आसानी से निगरानी करेगी। जिससे अपराध करने वाले अब पुलिस की नजर से बच नहीं पाएंगे। शहर में इसके पहले भी सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे लेकिन धीरे-धीरे सारे कैमरे खराब हो गए। अब नए सिरे से आधुनिक तकनीक के कैमरे लगाए हुए हैं जिससे अपराधियों को पकड़ने में पुलिस को आसानी होगी।

यह भी पढ़ें - 240 किमी लंबी यह नई रेल लाइन के लिए भूमि का अधिग्रहण शुरू, इसमें बनेंगे 16 बड़े प्लेटफार्म

यह भी पढ़ें - बरौनी-ग्वालियर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू, कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

यह भी पढ़ें - अक्षय कुमार ने पूरी की रक्षाबंधन की शूटिंग, तस्वीर शेयर कर लिखी ये बात

What's Your Reaction?

Like Like 4
Dislike Dislike 1
Love Love 4
Funny Funny 1
Angry Angry 1
Sad Sad 2
Wow Wow 1
admin As a passionate news reporter, I am fueled by an insatiable curiosity and an unwavering commitment to truth. With a keen eye for detail and a relentless pursuit of stories, I strive to deliver timely and accurate information that empowers and engages readers.