बंदरों पर नियंत्रण के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए 'मंकी होल्डर'

चारबाग स्टेशन पर बंदरों की समस्या से निपटने के लिए उत्तर रेलवे फिर श्मंकी होल्डरश् का सहारा लेगा..

Mar 15, 2021 - 14:05
Mar 15, 2021 - 14:06
 0  6
बंदरों पर नियंत्रण के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर तैनात किए गए 'मंकी होल्डर'

चारबाग स्टेशन पर बंदरों की समस्या से निपटने के लिए उत्तर रेलवे फिर श्मंकी होल्डरश् का सहारा लेगा। इसके लिए रेलवे ने छह महीने का टेंडर देने जा रहा है। 15000 रुपये महीने के खर्च पर मंकी होल्डर 12 घंटे स्टेशन पर तैनात रहेगा।

यह भी पढ़ें - किक्रेट मैच में बार-बालाओं से अश्लील डांस कराना पडा महंगा

उत्तर रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, मंकी होल्डर लंगूर की आवाज निकालकर बंदरों को भागने पर मजबूर कर देता है। स्टेशन पर बंदरों की बढ़ती संख्या से निपटने के लिए टेंडर निकाला गया है।  

'मंकी होल्डर'के तैनात होने से यात्रियों को बंदरों के आतंक से छुटकारा मिल जाएगा। उत्तर रेलवे ने इस तरह के काम के लिए लखनऊ,अयोध्या, फैजाबाद और वाराणसी स्टेशनों पर 15000ध् माह के कॉन्ट्रैक्ट पर 6 महीने के लिए कलंदर को नियुक्त किया ।

यह भी पढ़ें - श्वेता तिवारी ने बोल्ड लुक ने मचाया सोशल मीडिया पर धमाल, देख कर चौक उठेंगे आप

What's Your Reaction?

Like Like 5
Dislike Dislike 1
Love Love 2
Funny Funny 0
Angry Angry 3
Sad Sad 5
Wow Wow 0