मंत्री रामकेश निषाद के 3 साल बेमिसाल के साथ एक और सराहनीय कार्य

लोकप्रिय राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद  ने क्षेत्र के सर्वांगीण, समृद्ध और विकसित बुंदेलखण्ड के विकास हेतु एक...

Aug 1, 2024 - 09:35
Aug 1, 2024 - 10:22
 0  1
मंत्री रामकेश निषाद के 3 साल बेमिसाल के साथ एक और सराहनीय कार्य

बाँदा। राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार रामकेश निषाद ने क्षेत्र के सर्वांगीण, समृद्ध और विकसित बुंदेलखण्ड के विकास हेतु एक और महत्वपूर्ण कदम उठाया है, और अब शहर बांदा को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा।

ज्ञात हो कि विकास प्राधिकरण ने चिल्ला रोड से तिन्दवारी रोड तक शहर विस्तारीकरण योजना के तहत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के किनारे एक मॉडल सिटी बनाने का खाका तैयार किया है। इस योजना में एक्सप्रेसवे के एप्रोच रोड के किनारे स्कूल, अस्पताल, पार्क, ग्रीन बेल्ट, छोटे उद्यम और आवासीय कॉलोनियों का विकास किया जाएगा।

यह भी पढ़े : हमीरपुर : झमाझम बारिश में सड़क पर भरा पानी, गड्ढाें से निकलना दूभर

राज्य मंत्री रामकेश निषाद ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन और मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में बुंदेलखंड के आम नागरिकों के सशक्तिकरण, सम्मान, स्वावलंबन, समृद्धि और आत्मनिर्भरता के लिए पिछले 7 वर्ष युगांतरकारी रहे हैं। क्षेत्रवासियों की तरफ से इस सौगात के लिए मुख्यमंत्री का हृदय से आभार व्यक्त किया। निश्चित ही यह सौगात क्षेत्र के सतत विकास में मील का पत्थर साबित होगी।

यह भी पढ़े : माताटीला बांध से छोड़ा गया 25 हजार 365 क्यूसेक पानी

What's Your Reaction?

Like Like 1
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0