प्रमोशन घोटाले में आरोपों से मंत्री आशीष पटेल नाराज, एसटीएफ पर लगाये आरोप
उप्र प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमोशन घोटाला में आरोपों से घिरे हुए मंत्री आशीष पटेल नाराज हो गये...
लखनऊ। उप्र प्राविधिक शिक्षा विभाग के प्रमोशन घोटाला में आरोपों से घिरे हुए मंत्री आशीष पटेल नाराज हो गये। मंत्री आशीष पटेल ने गुरूवार को पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान धरना मास्टर पल्लवी पटेल धरने पर बैठी थी। वहां यूपी एसटीएफ के दो आदमी धरने के दौरान मौजूद थे, जब वहां परिंदा भी पर नहीं मार सकता है। यूपी एसटीएफ पैर पर गोली मारा करती है, उनसे कहना चाहता हूं कि दम है तो आशीष पटेल के सीने में गोली मारकर दिखाये।
मंत्री आशीष पटेल ने कहा कि अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष एवं विधायक पल्लवी पटेल के धरने के पीछे साजिश षड़यंत्र हुआ है। षड़यंत्र से इन्कार नहीं किया जा सकता है। जब इस तरह के षड़यंत्र हो रहे हैं तो उनकी जान को खतरा है यह कहना गलत नहीं है। उन्हें वाई या जेड सुरक्षा नहीं चाहिए, उनके कार्यकर्ता ही उनकी सुरक्षा कर लेगें। लेकिन षड़यंत्र स्वरूप उनको मारने की भी साजिश हो सकती है।
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री आशीष ने षड़यंत्र की बात पर आगे कहा कि कुछ समाचार पत्रों एवं न्यूज चैनलों पर उनके विरूद्ध घोटाले का आरोप लगाने के समाचार को प्राथमिकता के साथ दिखाया गया है। इसमें संबंधित विभाग की ओर से कोई टिप्पणी भी नहीं की जा रही है। सत्तरह सौ करोड़ रूपये खर्च कर के न्यूज चलवायी जा रही है तो उनके मान मर्दन का जवाब ईंट के मुकाबले पत्थर से दिया जायेगा।
हिन्दुस्थान समाचार